Pyarelal Kanwar: पूर्व उपमुख्यमंत्री के बहू और बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के तिहरे हत्याकांड से जुड़ा हुआ है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस के मामले में कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला आया है, जिसमें अविभाजित मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे और फिर बाद में छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी एक्टिव रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे और बहू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. क्योंकि यह मामला तिहरे हत्याकांड से जुड़ा है जो प्यारेलाल कंवर के परिवार में ही हुआ था, जहां उनके बेटे हरीश कंवर, बहू सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, इस मामले में कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय ने यह फैसला सुनाया था.
तीन साल पहले कोरबा में हुआ था हत्याकांड
दरअसल, तीन साल पहले कोरबा में स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटी हरीश कंवर, बहु सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर की हत्या हुई थी. खास बात यह है कि इस हत्याकांड को प्यारेलाल कंवर के बड़े बेटे हरभजन कंवर उसकी पत्नी और साले ने ही अंजाम दिया था, इस केस में कुल पांच आरोपी थे, जिन्हें कोरबा जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. तीन साल पहले यह पूरा मामला कोरबा में चर्चा का विषय बन गया था.
ये भी पढ़ेंः CG निकाय चुनाव का कितना असरदार 'M' फैक्टर, नफा-नुकसान की सियासत में 40 और 4 का दांव
भैंसमा गांव में हुआ था मामला
21 अप्रैल 2021 को उरगा थाना क्षेत्र में आने वाले भैंसमा गांव में प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर, पत्नी सुमित्रा कंवर और बेटी आशी कंवर को घर में सुबह-सुबह ही मार दिया गया था, तीनों की बेरहमी से हत्या की गई थी. घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी तो छत्तीसगढ़ के तब के तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामले में कड़ा एक्शन लिया और पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरभजन कंवर को गिरफ्तार कर लिया था, तब ताम्रध्वज साहू ने बताया था कि यह हत्याकांड पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ है. तीन साल बाद अब इस मामले में कोर्ट ने पांच आरोपियों में प्यारेलाल कंवर के बड़े बेटे हरभजन सिंह कंवर, उसकी पत्नी धनकुंवर और साला परमेश्वर कंवर के अलावा परमेश्वर के दोस्त रामप्रसाद मन्नेवार और सुरेंद्र सिंह कंवर को उम्रकैद की सजा सुलाई गई है
अविभाजित मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे हैं प्यारेलाल कंवर
बता दें कि प्यारेलाल कंवर अविभाजित मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम रहे हैं, वह कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते थे, 1993 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दिग्विजय सिंह सीएम बने थे, जिसके बाद उन्होंने सुभाष यादव और प्यारेलाल कंवर को डिप्टी सीएम बनाया था. प्यारेलाल कंवर 1985 तक मध्य प्रदेश में विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे थे, इसके अलावा वह 1985 में ही सरकार में वित्त राज्यमंत्री भी रहे थे, जबकि बाद में डिप्टी सीएम बन गए थे, छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी वह राज्य की राजनीति में एक्टिव रहे थे.
ये भी पढ़ेंः न दर्द न परेशानी, अचानक हुई मौत, डॉक्टरों को पेट में मिला कुछ ऐसा फटी रह गई आंखें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!