बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में MP के 12 नेताओं को मिली जगह, नड्डा की नई टीम में सिंधिया भी शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1002301

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में MP के 12 नेताओं को मिली जगह, नड्डा की नई टीम में सिंधिया भी शामिल

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पहली बार बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. 

बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एमपी के 12 नेताओं को जगह

भोपालः बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई टीम घोषित कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम के सदस्यों की सूची जारी की है. नड्डा की नई टीम में इस बार मध्य प्रदेश के 12 नेताओं को जगह मिली है. खास बात यह है कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जगह मिली है. जबकि कैलाश विजयवर्गीय को एक बार फिर बीजेपी का राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. 

कार्यकारिणी में मध्यप्रदेश से यह नेता शामिल

  • नरेंद्र सिंह तोमर 
  • वीरेंद्र खटीक 
  • कैलाश विजयवर्गीय 
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया 
  • फग्गन सिंह कुलस्ते  
  • उमा भारती 
  • नरोत्तम मिश्रा 
  • सुधीर गुप्ता 
  • लाल सिंह आर्य 
  • राकेश सिंह 
  • ओम प्रकाश धुर्वे 
  • संध्या राय 

सिंधिया को पहली बार गया शामिल 
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. जिनमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पहली बार बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. सिंधिया की बीजेपी में एंट्री होने के बाद से ही उनका कद तेजी से पार्टी में बढ़ रहा है. पहले उन्हें मोदी सरकार में शामिल कर बड़ा मंत्रालय दिया गया है, तो अब उनकी एंट्री बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में भी हो गई है. 

विजयवर्गीय फिर बने महामंत्री, मिश्रा को पहली बार मिली जगह  बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मध्य प्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय को फिर से महामंत्री बनाया गया है.  इसके अलावा शिवराज सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पहली बार बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. क्योंकि ये दोनों नेता मध्य प्रदेश बीजेपी में सबसे ज्यादा चर्चित नामों शामिल है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी जगह मिली है. 

क्या होती है राष्ट्रीय कार्यकारिणी 
दरअसल, किसी भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एक टीम की तरह काम करती है, जिसमें विचार-विमर्श करके ही निर्णय लिया जाता है. जो सरकार के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलता है और संगठन के एजेंडे को आकार देता है. 

ये भी पढ़ेंः खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल ने भरा पर्चा, सीएम शिवराज भी रहे साथ 

WATCH LIVE TV

Trending news