छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह एक शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव नहीं दिया गया. परिजन परेशान होते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन निरीह बना रहा. घंटों इंतजार के बाद परिजनों को शव दिया गया, लेकिन उसे पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस नहीं दी गई.
Trending Photos
सरवर अली/कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यह एक शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव नहीं दिया गया. परिजन परेशान होते रहे लेकिन अस्पताल प्रशासन निरीह बना रहा. घंटों इंतजार के बाद परिजनों को शव दिया गया, लेकिन उसे पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस नहीं दी गई. जिसके बाद परिजन शव को ऑटो पर रखकर 15 किलोमीटर दूर ग्राम नवगई ले गए. वहीं अस्पताल प्रबंधन से सवाल करने पर डॉ. एसके गुप्ता ने टका-सा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर मामला मेरी जानकारी में होता परिजनों को शव वाहन उपलब्ध करवा देता.
इस मामले में मृतक के चाचा दिनेश कुमार ने बताया कि उनके भतीजे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला अस्पताल ले गए. जिला अस्पताल प्रबंधन ने पोस्टमॉर्टम के शव देने में घंटो समय लगाया. किसी तरह से शव दिया लेकिन उसे ले जाने के लिए शववाहन देने से मना कर दिया. मजबूरी में ऑटो पर लाश लेकर जाना पड़ी.
डॉक्टर साहब की सुन लीजिए
जब इस लापरवाही को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर एसके गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि दुर्भाग्यजनक बात है. इस तरह की घटना हुई है. शव वाहन राज्य से कंट्रोल होता है. जिले में दो शव वाहन हैं, जिनका नंबर सिस्टर के पास होता है. इसी कारण शव वाहन उपलब्ध नहीं रहा होगा. मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली है. अगर जानकारी मिलती तो शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाता.
WATCH LIVE TV