MP News Live: बिलासपुर में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला! शिवपुरी में भारी बारिश ने मचाई तबाही
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1775703

MP News Live: बिलासपुर में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला! शिवपुरी में भारी बारिश ने मचाई तबाही

Live MP News Today 12 July 2023: आज यानी 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: बिलासपुर में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला! शिवपुरी में भारी बारिश ने मचाई तबाही
LIVE Blog

MP Live Update 12 July 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

12 July 2023
23:36 PM

CG News: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने हाल ही में 2015 में 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण, यौन उत्पीड़न और हत्या के दोषी एक व्यक्ति (अपीलकर्ता) को ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया.

23:10 PM

CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से मोहन मरकाम को हटाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि दीपक बैज हमारे सांसद साथी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं.

 

22:40 PM

MP News: भिंड भाजपा विधायक का ग्वालियर स्थित एनआरआई कॉलेज सेंटर घिरा विवादों में, पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप टेन में आये सात परीक्षार्थी एनआरआई कॉलेज परीक्षा सेंटर से, एनआरआई कॉलेज डायरेक्टर भिंड भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू का भिंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने फूंका पुतला.

 

22:36 PM

दीपक बैज को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने और मोहन मरकाम को हटाए जाने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री को संगठन में अपना यसमेन चाहिए, इसलिए दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

 

22:19 PM

CG News: महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं युवक के पास 10 लाख ₹ कीमत की 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त

 

22:00 PM

MP News: मध्यप्रदेश मे मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म.

 

21:30 PM

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदला गया है. बता दें कि बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को यह जिम्मेदारी मिली है.

21:08 PM

MP News: ग्वालियर के माधव गंज थाना इलाके में कोचिंग से लौट रही 17 वर्षीय छात्रा अक्षया की सरेराह गुंडे द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में सिस्टम का वह लापरवाह चेहरा सामने आया है. 

 

21:07 PM

MP News: मण्डला में 9 जुलाई को लव जिहाद के मामले में जेल भेजे गए युवक दानिश खान के मामले में एक नया मोड़ आया और इसी मामले में कथित पत्रकार एक महिला और एक पुरुष सहित एक राजनीतिक दल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

20:54 PM

CG News: रायगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आठ मोबाइल जब्त किए गए हैं.

 

20:54 PM

CG News: अबूझमाड़ को जोड़ने वाली सड़क पर चलना हुआ दुभर.

20:53 PM

MP News: खंडवा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। परिजनों ने रुपये की लेनदारी के बदले एक अन्य व्यक्ति पर जहर पिलाकर मारने का आरोप लगाया है.

20:53 PM

MP News: रायसेन जिला युवा कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस रायसेन द्वारा विद्युत मण्डल द्वारा क्षेत्रवासियों को मनमाने बिल दिए जाने के विरोध में बिजली घर में धरना दि

20:49 PM

CG News: बिलासपुर में भी ज्योति मौर्य जैसा मामला. फर्क इतना वहां पीड़ित पति तो यहां प्रेमी है पीड़ित.

20:30 PM

Shivpuri News: सिरसौद गांव में भारी बारिश ने मचाई तबाही.नाला अपनी सीमा लांघ कर घरो का राशन तक ले गया.

 

20:00 PM

MP News: मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू. शाह की नसीहत के बाद विधायको को दिए जाएंगे चुनावी टिप्स.

19:57 PM

MP News: GWALIOR 13 जुलाई को पूरा समय राष्ट्रपति के साथ ग्वालियर में रहेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सिंधिया म्यूज़ीयम का निरक्षण व जय विलास पैलेस में सिंधिया परिवार के संग करेंगी लंच.

 

19:00 PM

MP News: रतलाम जिले में एक और पवन चक्की गिरने का वीडियो हुआ वायरल, 16 मई 2023 में भी जिले में मऊ गांव में हो चुकी है पवन चक्की गिरने की घटना.

 

18:43 PM

MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक,कांग्रेस विधायको समेत कई नेताओं से मांगे पैसे.

 

18:21 PM

MP News: सीधी पेशाब कांड मामले में सीएम शिवराज के पैर धोकर माफी मांगने के बाद भी सियासत खत्म नहीं हो रही है. कोल आदिवासी समाज के लोग पेशाब कांड को लेकर आक्रोशित हो गए हैं. जिसके चलते कोल आदिवासी समाज के लोग कल यानी गुरुवार को सीधी में विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

18:02 PM

CG News: लापता उपसरपंच का मिला कंकाल. 1 जून से था लापता. कुंडेरा पानी के जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला कंकाल.

 

17:40 PM

MP News: इंदौर में आयोजित होने वाले जी-20 बैठक को लेकर तैयारियाँ हुई तेज, बैठक बैठक के दौरान चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र.

 

17:05 PM

CG News: मोदी सरनेम मामले में कोर्ट से राहुल गांधी को राहत नहीं मिली है. इसके विरोध में कांग्रेस आज पूरे देश में मौन सत्याग्रह कर रही है.

16:20 PM

Korba News: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में केंद्र सरकार एवं विधि न्यायालय के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

 

15:43 PM

MP News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी नर्सेज से मिलने पहुंचे जबलपुर कलेक्टर.

 

15:24 PM

MP News: पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर एमपी सरकार पर गंभीर आरोप, ग्वालियर से विधायक और ऊर्जा मंत्री ने मीडिया के सामने साधी चुप्पी.

14:53 PM

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कुछ ही घंटों चले मानसून सत्र के अचानक सत्रावसान किए जाने की घोषणा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, मुझे इस बात कि पूरी आशंका थी कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार, सतपुड़ा का प्रायोजित अग्निकांड, महंगाई बेरोज़गारी, ध्वस्त हो चुकी है. 

13:52 PM

Jabalpur News
- लद्दाख में तैनात फौजी का हार्टअटैक से निधन
- लद्दाख में तैनात ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से शहीद हुए संगीत सूर्यवंशी
- आज फौजी का पार्थिव शरीर लाया गया पैतृक निवास
- संस्कारधानी जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र स्थित मडई निवासी है फौजी
- चार माह पहले लद्दाख में की गई थी पोस्टिंग
- परिवारवालों और संस्कारधानी के लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
- पुलिस के गार्ड ऑफ ऑनर के बाद किया गया अंतिम संस्कार

12:45 PM

Madhya Pradesh Assembly
- आदिवासी अत्याचारों पर सदन में भारी हंगामा
- गृह मंत्री होश में आओ के लगे नारे
- विपक्ष ने महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार को घेरा
- सदन में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार व वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन संशोधन विधेयक पास

 

12:10 PM

Madhya Pradesh Assembly
हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित

 

11:58 AM

Madhya Pradesh Assembly 
- सदन में आदिवासियों के मामले पर हंगामा
- विपक्ष ने सरकार को सदन में घेरा
- आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा की मांग
- आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष के विधायकों ने की नारेबाजी

11:46 AM

MP News
- शहडोल में तालाब में नहाने गए दो भाइयों की गहरे पानी में डूबने से मौत
- दोनों भाई खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे
- बसोहरा गांव के रहने वाले दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत
- मृतक राजा केवट एवं लवकुश केवट की उम्र 7 से 9 साल  
- मामला जयसिंह नगर थाना के लखनपुर गांव छपरा तालाब का

11:14 AM

Rahul Gandhi Defamation case:
- राहुल गांधी के मानहानि मामले में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू
- गांधी मैदान में हो रहा सत्याग्रह 
- प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद
- कुछ देर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्याग्रह में होंगे शामिल
- राहुल गांधी के समर्थन में चल रहा मौन सत्याग्रह

 

10:54 AM

Himachal Flood News
- हिमाचल में तेज बारिश में फंसे लोगों में 7 सदस्य उज्जैन के
- सभी सदस्यों का परिवार चिंतित
- बीते 3 दिनों से कनेक्टिविटी फेल होने से नही हुआ संपर्क
- सीएम शिवराज सहित हिमाचल सरकार से परिवार ने लगाई गुहार
-ZEE MEDIA के माध्यम से गुहार 
- नम आंखे लिए परिवार ने कहा बस बच्चों से बात करवा दो 

10:48 AM

MP Assembly Election
- आज विधानसभा में गूंजेगा आदिवासीयों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा
- नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह बोले आज भी हमारा एक ही मुद्दा 
- सदन में आदिवासी अत्याचारों पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे
- विधानसभा अध्यक्ष और सरकार चर्चा का आश्वासन दे
- सरकार की जब कलई खुलती है तो हल्ला गुल्ला करके प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश करते हैं

 

10:01 AM

Sheopur News: MALE CHEETAH TEJAS DIED
-कूनो नेशनल पार्क में नर चीते तेजस का आज होगा PM
- भोपाल के वन विहार के डॉक्टरों की टीम करेंगी नर चीते तेजस का पीएम
- भोपाल से देर रात कूनो नेशनल पार्क पहुंची डॉक्टरों की टीम
- मंगलवार को बाड़े में घायल मिले चीता तेजस की हुई थी मौत
- तेजस की गर्दन पर मिले थे गंभीर चोट के निशान
- PM रिपोर्ट में मौत के कारणों का होगा खुलासा
- कूनो में साढ़े तीन महीनों में 4 चीते सहित 3 नन्हे चीता शावकों की हो चुकी है मौत

 

09:50 AM

Khargone News: आदिवासी अंचलों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था 
- नए सत्र के शुरू होने के बाद भी नहीं खुले स्कूल
- झिरन्या विकासखंड की निलीखाली प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला के ताले भी नहीं खुले
- दोनों स्कूल 19 सालों से अतिथि शिक्षकों के भरोसे
- प्रतिवर्ष देरी से आता है अतिथि शिक्षक आदेश तब शुरू होती हैं स्कूल
 

09:37 AM

Sakti News: अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई
- बाइक के साथ एक आरोपी सक्ती पुलिस के गिरफ्त में
- 25 नग देशी एवम 20 नग अंग्रेजी शराब के साथ आबकारी एक्ट की कारवाई

 

09:34 AM
09:31 AM

BHIND NEWS: भिंड में पकड़ा गया रिश्वतखोर RI
-सात हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
- तहसील कार्यालय के पीछे बने शासकीय क्वार्टर में ले रहा था रिश्वत
- सीमांकन के एवज में पंद्रह हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत
- एक माह पहले ले चुका था आठ हजार रुपये की पहली किस्त

 

09:10 AM

BHOPAL News: भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद
- भोपाल के नारियल खेड़ा में बदमाशों का आतंक
- पुलिस से बेखौफ बदमाशों का युवक पर किया जानलेवा हमला
- युवक के गर्दन पर किया चाकू से वार
-घायल युवक की गर्दन और कलाई पर गंभीर चोट
- देर रात का मामला,आरोपी फरार
- गौतम नगर थाने का बताया जा रहा मामला
- घायल युवक हमीदिया अस्पताल में भर्ती

 

08:59 AM

CM Shivraj Today Day Plan
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
- सुबह 9:35 पर विधानसभा पहुंचेंगे सीएम
-सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल
-11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे
-12:30 विधायकों से चर्चा और मुलाकात करेंगे
-दोपहर 1:30 बजे विधानसभा से सीएम हाउस पहुंचेंगे
-दोपहर 3 बजे फिर विधानसभा जाएंगे सीएम
-शाम 4 बजे केन बेतवा लिंक परियोजना के अन्तर्गत भू अर्जन राशि परियोजना का प्रस्तुतीकरण
-शाम 4:30 बजे उत्तराखंड में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की तैयारी बैठक
-शाम 5 बजे 16 जुलाई को धार और बड़वानी और 17 जुलाई को राजगढ़ और शाजापुर ज़िले के दौरे को लेकर तैयारी बैठक
-शाम 7 बजे से सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

 

08:48 AM

BHOPAL NEWS: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की कवायद
- विशेष दुकान से यूनिफॉर्म, बुक या स्टेशनरी खरीदने के लिए दवाब बनाने पर होगी कार्रवाई
- स्कूली सामग्री से जुड़े सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे संचालक
- आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल संचालक, प्राचार्य के खिलाफ धारा 188 के तहत दर्ज किया जाएगा मामला
- पुस्तकों के अलावा स्कूलों से यूनीफॉर्म, टाई, जूते, कापियां भी खुद के स्कूल से बेचने की नहीं करेंगे कोशिश
- विद्यालय की स्टेशनरी, यूनिफॉर्म पर विद्यालय का नाम प्रिन्ट करवाकर दुकानों से खरीदने या एक विशेष दुकान से यूनिफार्म , पाठ्यपुस्तकें बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

 

08:38 AM

MP News: टीकमगढ़ जिले में तालाब में डूबने से किसान की मौत
- देहात थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव की घटना
- मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 

08:24 AM

Ujjain News: Himachal Pradesh Flood
- हिमाचल में तेज बारिश के कारण आई बाढ़ में फंसे उज्जैन के 7 सदस्य
- बीते 3 दिनों से परिजनों का नहीं हुआ कॉन्टेक्ट
-  6 जुलाई को बाबा महाकाल की नगरी से 15 जुलाई तक का प्लान बनाक

 

08:15 AM

MP News: टीकमगढ़ में करेंट लगने से पुलिस प्रधान आरक्षक की मौत
- मोहनगढ़ थाना में पदस्थ पुलिस प्रधान आरक्षक चंद्रकांत पाण्डे की मौत
- अपने सरकारी आवास के पास पड़े बिजली के तार को हटाते समय करेंट लगने से हुआ हादसा

 

08:02 AM

Raipur News: कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचेंगे राष्ट्रीय स्तर के नेता
- आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
- कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में शामिल होंगी सांसद रंजीत रंजन
- सुबह 8.20 बजे दिल्ली से रायपुर आएंगी सांसद रंजीत रंजन
- आज गांधी मैदान में होगा कांग्रेस का मौन सत्याग्रह
- राहुल गांधी मामले को लेकर कांग्रेस करेगी मौन सत्याग्रह
- रात 8.15 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगी सांसद रंजीत रंजन

 

07:50 AM

Raipur News: छत्तीसगढ़ रसोईया संघ करेगा दो दिवसीय आंदोलन
- हजारों कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन
- प्रदेश के लगभग 87 हजार रसोईया कर्मचारी करेंगे आंदोलन
- आज और कल करेंगे प्रदेशव्यापी महाआंदोलन
- नियमितीकरण, वेतन वृद्धि समेत अनेक मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

 

07:37 AM

CG News: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा का रायपुर दौरा
- सुबह 8:20 को नियमित विमान से पहुंचेंगी रायपुर
- कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में होंगी शामिल ..
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगी मुलाकात ..
- शाम 6 बजे दिल्ली के लिए होंगी रवाना ..

 

07:28 AM

MP News: मध्य प्रदेश के पुजारी संगठन अपनी समस्याओं को लेकर करेंगे विधानसभा का घेराव
- पुजारियों के संगठन ने किया घेराव का फैसला
- कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ ने भी पुजारी संगठनों कि किया समर्थन
- टीटी नगर स्थित श्रीराम मंदिर के पास सभी पुजारी होंगे एकत्रित
- कई मांगों को लेकर पुजारियों का प्रदर्शन और घेराव
- सरकार की घोषणा के बाद भी मंदिरों की भूमि पर कलेक्टर व्यवस्थापक के रूप में बने होने का जताएंगे विरोध
- कार्ड एवं बिमा, विद्युत कनेक्शन सुविधा भी ना मिलने को लेकर विरोध
- विधानसभा के आसपास फिलहाल लागू है धारा 144
- धरना प्रदर्शन घेराव की अनुमति नहीं

 

07:12 AM

Raipur News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी मौन सत्याग्रह
- राहुल गांधी के समर्थन में होगा मौन सत्याग्रह
- राजधानी में जुटेंगे सत्ता-संगठन के दिग्गज नेता
- गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सुबह से शाम तक होगा सत्याग्रह का आयोजन 
- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा मौन सत्याग्रह 
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी कुमारी सैलजा समेत तमाम दिग्गज नेता होंगे शामिल

 

07:06 AM

MP weather News: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी
- भारी से अति भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट
- विदिशा , बैतूल , गुना ,छिन्दवाड़ा,सिवनी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्
- रायसेन,सीहोर,भोपाल, राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा खरगोन ,बड़वानी ,अलीराजपुर ,बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन देवास ,शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर ,शिवपुरी ,अनूपपुर जबलपुर, मंडला, सागर में भारी बारिश का यलो अलर्ट
- प्रदेश के कई हिस्सों में कल देर शाम से तेज बारिश
- राजधानी भोपाल में ही कल शाम से लगातार हो रही है बारिश

 

06:48 AM

CM Bhupesh Cabinet Meeting Today
- CM भूपेश कैबिनेट बैठक आज
- विधानसभा मानसून सत्र को लेकर होगी कैबिनेट में चर्चा
- विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले विधेयकों को मिल सकती है मंजूरी ..
- कर्मचारियों के आंदोलन पर भी चर्चा संभव ..
- शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी कैबिनट बैठक 

 

06:40 AM

BHOPAL NEWS:गुजरात हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन...
- आज मौन सत्याग्रह करेंगे कांग्रेसी...
- प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल,पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित विधायक भी मौन सत्याग्रह में होंगे शामिल...
- सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कांग्रेस का सत्याग्रह...
- गांधी प्रतिमा के सामने मौन सत्याग्रह करेंगे कांग्रेसी...

 

06:26 AM

BHOPAL NEWS:बीजेपी विधायक दल की बैठक आज
- विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
- आज रात 8:00 बजे सीएम हाउस में होगी विधायक दल की बैठक
- विपक्ष को काउंटर करने की बीजेपी के विधायक और मंत्री बनाएंगे रणनीति
- कांग्रेस के आरोपों का तथ्यों के साथ जवाब देने की बनेगी रणनीति
- अनुपूरक बजट पर चर्चा की रणनीति भी बनाएंगे विधायक और मंत्री
- विधायक दल की बैठक के बाद सीएम हाउस में डिनर

 

06:23 AM

CM Shivraj Cabinet Meeting Today
-शिवराज कैबिनेट की बैठक आज...
- आज सुबह 10 बजे विधानसभा में होगी कैबिनेट की बैठक
- कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी कैबिनेट की मुहर
- कर्मचारियों के प्रशिक्षण की नई नीति पर आज कैबिनेट में चर्चा संभव
- कैबिनेट में प्रस्तुत हो सकती है क्षमता निर्माण नीति 2023
- 22 साल बाद मध्‍य प्रदेश सरकार बदल सकती है कर्मचारियों की प्रशिक्षण नीति
- प्रत्येक जिले में एक-एक बालक/बालिका समरसता छात्रावास के भवन निर्माण के लिए 370 करोड़ रुपये की स्वीकृति का प्रस्ताव
- कई अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में होगी चर्चा...

 

06:13 AM

IND vs WI first test match
- भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ) के बीच आज पहला टेस्ट मुकाबला 
- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी
- वेस्ट इंडीज के रोसेउ पार्क में खेला जाएगा पहला मैच
- शाम 7.30 बजे से शुरू होगा मैच 

 

06:12 AM

MP Assembly Monsoon Session
- मध्य प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र का दूसरा दिन आज
- सदन में जमकर हंगामा होने की संभावना 
- आज पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट
 

Trending news