Chhattisgarh Lok Sabha Election: 5 साल में छत्तीसगढ़ में 8% मतदाताओं की बढ़ोतरी, जानिए चुनाव से जुड़े अहम आंकड़े
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2161216

Chhattisgarh Lok Sabha Election: 5 साल में छत्तीसगढ़ में 8% मतदाताओं की बढ़ोतरी, जानिए चुनाव से जुड़े अहम आंकड़े

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के बारे में मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने अहम आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में राज्य में 8 प्रतिशत मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने  लोकसभा चुनाव से जुड़ी कई जानकारियां दीं. 

Chhattisgarh Lok Sabha Election: 5 साल में छत्तीसगढ़ में 8% मतदाताओं की बढ़ोतरी, जानिए चुनाव से जुड़े अहम आंकड़े

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी हो गया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने चुनावी आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि 2019 चुनाव की तुलना में इस बार राज्य में 8 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुल मतदाताओं, मतदान केंद्रों आदि की भी जानकारी दी. जानिए चुनाव से जुड़े अहम आंकड़े. 

निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी
मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होगा. वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. 

प्रदेश में 8% बढ़े मतदाता
मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 15 लाख 14 हजार 13 मतदाताओं की वृद्धी हुई है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 8 प्रतिशत मतदाता बढ़े हैं. वहीं, 1000 पुरुष में 1015 महिला हैं. 

मतदाताओं से जुड़े अहम आंकड़े
कुल मतदाता- 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252
पुरुष मतदाता- 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 405
महिला मतदाता- 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115
100 से अधिक उम्र के मतदाता- 2855
अप्रवासीय मतदाता- 17

मतदान केंद्र के आंकड़े
कुल मतदान केंद्र- 24229
शहरी मतदान केंद्र- 3221
ग्रामीण मतदान केंद्र- 17730 
50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का लाइव प्रसारण

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. 2019 में भी राज्य में तीन चरणों में चुनाव हुआ था. उस चुनाव में 11 में से 9 सीट पर BJP ने जीत हासिल की थी, जबकि राज्य में सरकार होने के बाद भी कांग्रेस के कब्जे में सिर्फ 2 सीट आई. 

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024
पहले चरण का चुनाव- पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. इस दिन राज्य की सिर्फ एक सीट बस्तर के लिए वोटिंग होगी. 

दूसरे चरण का चुनाव- दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इस दिन तीन सीट- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर पर वोटिंग होगी. 

तीसरे चरण का चुनाव-  तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. इस दिन 7 सीट- रायपुर, दुर्ग, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा पर वोटिंग होगी. 

रिपोर्ट- रायपुर से राजेश निषाद की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

Trending news