Yogendra Bhadoria: ग्वालियर के रहने वाले योगेंद्र भदौरिया का इंटरनेशनल डिसएबल क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में चयन हुआ है. वो नए साल में श्रीलंका में जलवा बिखेरेते हुए नजर आएंगे.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए खुशी का मौका है, क्योंकि शहर के रहने वाले योगेंद्र भदौरिया का सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ है. जहां वह इंटरनेशनल डिसएबल क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. योगेंद्र भदौरिया का चयन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ है. दरअसल, श्रीलंका में 12 से 21 जनवरी 2025 तक इंटरनेशनल डिसएबल क्रिकेट चैंपियन आयोजित होने वाला है, जिसमें ग्वालियर के योगेंद्र भारत की तरफ से अन्य टीमों के खिलाफ खेलते दिखेंगे. योगेंद्र भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के तौर पर खेलते नजर आएंगे.
भारत के अलावा कई अन्य टीम भी शामिल
श्रीलंका में 12 से 21 जनवरी 2025 तक होने वाले इंटरनेशनल डिसएबल क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में भारत के अलावा पाकिस्तान , इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम भी शामिल होगी. इन सारी टीमों का मुकाबला एक दुसरे से होगा जिसके लिए लोग काफी उत्सुक है. श्रीलंका में खेले जाने से पहले इन सारे टीमों का जयपुर में ट्रेनिंग कैम्प होगा जिसमें चारो टीमों के बीच दो-दो मैच खेले जाएंगे . जिस टीम की परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी उसे आखिर में चुना जाएगा.
मैच का शेड्यूल
ग्वालियर में खुशी की लहर
योगेंद्र भदौरिया के डिसएबल क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में चयन होने के बाद से ही ग्वालियर में खुशी की लहर छा गई है. खबरों के मुताबिक योगेंद्र भदौरिया के साथ -साथ देश भर से 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. योगेंद्र का चयन जयपुर में हुए चैलेंजर ट्रॉफी में शानदाकर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. इससे पहले भी योगेंद्र ने अपने क्रिकेट स्किल्स के जरिये सभी के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया है. योगेंद्र को हर तरफ से शुभकामनाएं दी जा रही है. मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक दीपक सचेती ने भी योगेंद्र को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- किसानों को मोहन सरकार की बड़ी सौगात, छोटे फार्मर को मिलेगा बोनस! जानिए किसे मिलेगा फायदा