CG News: छत्तीसगढ़ के मजदूर UP में बनाए गए बंधक, PCC चीफ दीपक बैज ने लगाई CM से गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2018461

CG News: छत्तीसगढ़ के मजदूर UP में बनाए गए बंधक, PCC चीफ दीपक बैज ने लगाई CM से गुहार

Deepak Baij wrote letter to CM Vishnu Deo Sai: उत्तर प्रदेश के बागपत में छत्तीसगढ़ से काम करने गए मजदूरों को बंधक बना लिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उन्हें रिहा कराने की अपील की है.

CG News: छत्तीसगढ़ के मजदूर UP में बनाए गए बंधक, PCC चीफ दीपक बैज ने लगाई CM से गुहार

Sarguja Workers Hostage in UP: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से मजदूरी करने UP गए करीब 15 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है. सरगुजा के मैनपाट से गए एक शख्स द्वारा अपने बंधक होने की बात बताई गई. इसके बाद मामला सामने आया. अब इस मसले पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने CM विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उन्हें रिहा कराने की मांग की है. 

जानें पूरा मामला
सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुपलगा के पहाड़ी कोरवा 10 से 15 मजदूर उत्तर प्रदेश के बागपत में बंधक बना लिए गए हैं. इस बात की जानकारी बंधक बने मजदूरों ने गांव के एक युवक के पास वीडियो भेजकर दी. इसके बाद मजदूरों के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बंधक बने मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है. 

Chhattisgarh News: नए रोल में रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बनते ही कही बड़ी बात

कलेक्टर ने लिया संज्ञान
इस मामले में कलेक्टर ने बताया कि सुपलगा गांव के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेत में काम करने गए हुए थे. यहां उन्हें घर वापस आने नहीं दिया जा रहा था और मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया गया. इससे परेशान होकर मजदूरों ने अपना वीडियो बनाकर भेजा था. इसके बाद तत्काल संज्ञान में लेते हुए सरगुजा जिले के एसपी ने बागपत के एसपी से चर्चा की है.

ये भी पढ़ें- नेहरू की फोटो पर कलह, बिफरी कांग्रेस तो इस बात पर शुरू हुआ विवाद

जल्द होंगे रिहा
अधिकारियों के बीच बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने सहित मजदूरी का भुगतान करने की बात हुई. बागपत जिले के एसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल खेत मालिक संपर्क साधा और मजदूरी का भुगतान सहित घर वापस भेजने को लेकर तैयारी करने की बात कही है. वहीं, 1 से 2 दिनों में बंधक बनाए गए मजदूर वापस आ जाएंगे. 

दीपक बैज ने लिखा पत्र 
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मैनपाट से उत्तरप्रदेश गये लोगों के बंधक होने की सूचना के साथ उन्हें रिहा करवाने का आग्रह किया है.

Trending news