रायगढ़ के पुसौर ब्लॉक में टीचर की कमी के कारण अपने भविष्य को अंधकार में देख छात्र धरना पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल नजदीक के हायर सेकेंडरी स्कूल से दो शिक्षकों को अतिरिक्त कार्यभार दिया.
Trending Photos
श्रीपाल यादव/रायगढ़: जिले के पुसौर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक के छात्रों द्वारा शिक्षक की कमी के कारण स्कूल में ताला जड़कर धरने पर बैठने का मामला सामने आया है. बता दें कि स्कूल में दो ही शिक्षक होने के कारण छात्रों का शिक्षा प्रभावित हो रहा था. अपने भविष्य को खतरे में देखते हुए छात्रों ने आज स्कूल के दरवाजे के सामने शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ नारा लगाते हुए धरने पर बैठ गए. खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 टीचरों की भर्ती करने के बाद पूरा मामला शांत हुआ.
दरअसल पुसौर ब्लाक के पुटकापुरी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 131 छात्र अध्ययन करते हैं. इन छात्रों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में मात्र 2 शिक्षक की नियुक्ति की गई है. जिनमें से एक प्राचार्य होने के कारण स्कूल के दस्तावेज के कार्य को संभालने में लग जाते हैं और एक टीचर होने की वजह से विद्यालय में छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाई नहीं हो पाती है.
इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शिक्षकों की कमी से नाराज होकर विद्यालय परिसर में ही शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिए और जल्द ही विद्यालय में टीचरों की भर्ती की मांग करने लगे छात्रों का कहना है कि बीते 2 सालों से विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. लेकिन लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही थी. जिस वजह से दिक्कतें नहीं हो रही थी. अब विद्यालय में शिक्षकों की कमी की वजह से अपना भविष्य खतरे में देखकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं.
मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर एसडीएम गगन शर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाए और तत्काल 2 शिक्षकों को नजदीकी हायर सेकेंडरी विद्यालय से अतिरिक्त पदभार दिया गया. साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो इसको लेकर भी निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ेंः आंखें नहीं हुई तो क्या हुआ, अपनी आवाज से लोगों को राह दिखाती है यह बच्ची, जानिए कहानी
LIVE TV