Road Safety World Series: भारतीय टीम में कप्तान सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान पर निगाहें रहेंगी.
Trending Photos
रायपुरः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भारत लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में खेलने का अधिकार हासिल किया था.
फाइनल मैच रायपुर के जिस स्टेडियम में खेला जाएगा, उसकी पिच धीमी है और यहां स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है. दोनों ही टीमों में दिग्गजों की भरमार है. ऐसे में फाइनल मैच में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन होने की उम्मीद है. भारतीय टीम में कप्तान सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान पर निगाहें रहेंगी.
वहीं श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या, कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, चमिंडा वास जैसे दिग्गजों पर निगाहें रहेंगी. उल्लेखनीय है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के पहले सीजन में भी भारत और श्रीलंका के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें भारत ने श्रीलंका को 14 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था.
ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार श्रीलंका की टीम पिछली हार का बदला लेने के लिए आतुर होगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोचक हो सकता है.श्रीलंका टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है और टीम ने फाइनल से पहले खेले अपने 6 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है. वहीं भारतीय टीम ने 6 मैचों में से 3 में एकतरफा जीत हासिल की है. वहीं इंडिया के तीन मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहे हैं. मैच को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शकों में उत्साह है. खबर आ रही है कि सीएम भूपेश बघेल भी मैच देखने के लिए स्टेडियम आ सकते हैं. साथ ही कई मंत्री और विधायक भी स्टेडियम पहुंच सकते हैं.