ड्यूटी से लौटते समय युवक को द‍िखी भीड़, झांका तो रुकी सांसें, सामने पड़ी थी प‍िता की लाश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1292450

ड्यूटी से लौटते समय युवक को द‍िखी भीड़, झांका तो रुकी सांसें, सामने पड़ी थी प‍िता की लाश

Murder in Korba: एक युवक ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था तो रास्‍ते में उसे भीड़ द‍िखी. भीड़ देखकर वह वहां रुका और अंदर घुसा. सामने का दृश्‍य देखकर उसका कलेजा कांप गया. सामने उसके महंत प‍िता की लाश पड़ी थी ज‍िनके शरीर पर कई चोट के न‍िशान थे. ये घटना छत्‍तीसगढ़ के कोरबा शहर की है.   

लाश के पास लगी भीड़.

नीलम दास पडवार/कोरबा: छत्‍तीसगढ़ के कोरबा में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट में एक वृद्ध का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. वृद्ध के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. इसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने पर डायल-112 और बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके से एक मोबाइल और छाता बरामद हुआ है. उसे जब्त कर लिया गया है.

प‍िता का न‍िकला शव 
बालको पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी थी क‍ि बालको निवासी अशोक दास महंत अपनी नाइट ड्यूटी से घर लौटते वक़्त भीड़ देखकर रुक गया. जब शव के पास पहुंचा तो वह हैरान रह गया. शव उसके पिता गोपाल महंत का था. 

घर से घूमने के ल‍िए न‍िकले थे प‍िता 
अशोक दास ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का करीब दो साल पहले निधन हो गया है. उसके बाद से ही उसके पिता गोपाल महंत घर के ही एक हिस्से में अलग रहते थे. घर में उसने अन्य लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि गोपाल महंत शनिवार दोपहर को घर से निकले थे. उन्हें लगा कि घूमने गए होंगे. इसके बाद आकर सो गए होंगे. वह पहले भी ऐसा कर चुके थे. उनका शव कैसे वहां पहुंचा और उनकी मौत कैसे हुई, पता नहीं है. 

मृतक के शरीर पर थी कई सारी चोटें 
थाना प्रभारी विजय तिलक ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई सारी चोट के निशान मिले हैं. फ़िलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच की दिशा तय होगी. बालको पुलिस मामले की जांच हत्या और हादसा दोनों ही एंगल से कर रही है जिसके लिए परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

राजगढ़ में कर्ज उतारने के लिए पति ने दे दी पत्नी की बलि! 5 लाख में दी सुपारी

Trending news