Bari Sadri: डुंगला में होगा विराट हिंदू सम्मेलन, ये लोग होंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1142554

Bari Sadri: डुंगला में होगा विराट हिंदू सम्मेलन, ये लोग होंगे मौजूद

कोरोना की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया और इस वर्ष रामनवमी के उपलक्ष में 13 अप्रैल को संघ निंबाहेड़ा जिला क्षेत्र के हिंदू धर्मावलंबियों का एक विशाल सम्मेलन आयोजित होगा.

डुंगला में होगा विराट हिंदू सम्मेलन

Bari Sadri: डूंगला उपखंड मुख्यालय पर विराट हिंदू सम्मेलन 13 अप्रैल को आयोजित होगा. विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राकेश कोठारी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि विगत 8 सालों से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा कस्बे में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Bari Sadri: कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार एक की मौत

बीच में कोरोना की वजह से कार्यक्रम नहीं हो पाया. इस वर्ष रामनवमी के उपलक्ष में 13 अप्रैल को संघ निंबाहेड़ा जिला क्षेत्र के हिंदू धर्मावलंबियों का एक विशाल सम्मेलन आयोजित होगा जिसे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सांसद भोपाल मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगी, सम्मेलन के दौरान साध्वी सरस्वती दीदी, योगी प्रकाश नाथ धोलागढ़, बड़ीसादड़ी आश्रम के सुदर्शनाचार्य महाराज, मारवाड़ से अभय दास महाराज और ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा इस धर्म सभा और हिंदू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 

आयोजित होने वाले इस हिंदू सम्मेलन के तहत निंबाहेड़ा जिले के विभिन्न नगर कस्बे और गांवों से लगभग 11000 दुपहिया वाहन और करीब 100 डीजे और प्रत्येक रैली के आगे एक बुलडोजर रहेगी. उक्त सभी रैलियां कस्बे के मंगलवाड़ मार्ग पर गणपति पेट्रोल पंप के यहां दोपहर करीब 1:30 बजे एकत्र होगी. यहां से सभी रैलियां एक साथ प्रेम नगर से कस्बे में प्रवेश करेगी. 

वहां से पशु चिकित्सालय होते हुए आबकारी विभाग, मुख्य बाजार, भूत बंगला से मुख्य बस स्टैंड होते हुए बड़ीसादड़ी मार्ग पर स्थित डायमंड ग्राउंड पर पहुंचकर धर्म सभा में तब्दिल होगी, आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष सवाई लाल तातेड़, जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, सह जिला मंत्री शक्ति चरण भारद्वाज, सह जिला संयोजक छोगा लाल खटीक, प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मेनारिया, प्रखंड मंत्री भरत पंड्या सहित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद रहें.

Reporter: Deepak Vyas

Trending news