बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में सामने आए 243 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में 1564 एक्टिव केस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh713807

बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में सामने आए 243 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में 1564 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक कुल 24 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक टोटल 3658 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5246 पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1564 है. अच्छी बात यह है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई और 146 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए.

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले 682 मरीज,9 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक कुल 24 मौतें हुई हैं. राज्य में अब तक टोटल 3658 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना का रिकवरी रेट घटकर 70 प्रतिशत से नीचे आ गया है. राज्य में अब तक 2,38,890 कोविड सैंपल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

बीते 24 घंटों में बिलासपुर से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर और दुर्ग से 18-18, बस्तर और जांजगीर-चांपा से 11-11, नारायणपुर और रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकमा व सरगुजा से 4-4, बेमेतरा, कबीरधाम, कोंडागांव और दंतेवाड़ा से 3-3, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर व अन्य राज्य से 2-2, राजनांदगांव, कोरबा व बलरामपुर से 1-1 नए कोरोना केस सामने आए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news