PM मोदी से CM बघेल ने की मुलाकात, बोले- 'आशा है प्रदेश के विकास में केंद्र का सहयोग मिलता रहेगा'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh540401

PM मोदी से CM बघेल ने की मुलाकात, बोले- 'आशा है प्रदेश के विकास में केंद्र का सहयोग मिलता रहेगा'

 'दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से आज मुलाकात कर नयी सरकार के गठन पर बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ के 70 लाख आदिवासियों, 58 लाख गरीब परिवारों से जुड़े लंबित विषयों के शीघ्र निराकरण हेतु अनुरोध किया.' 

 बघेल नीति आयोग के संचालन परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. (फोटो साभारः twitter/@bhupeshbaghel)

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और आदिवासियों एवं गरीबों से जुड़े विषयों पर केंद्र के सहयोग का आग्रह किया. मुलाकात के बाद एक संक्षिप्त बयान में बघेल ने कहा कि, 'दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से आज मुलाकात की और उन्हें नई सरकार के गठन के लिए बधाई धी.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'आशा है कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहेगा." गौरतलब है कि बघेल नीति आयोग के संचालन परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.

वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जानकारी दी और लिखा कि 'आज दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर नई सरकार के गठन पर बधाई दी एवं छत्तीसगढ़ के 70 लाख आदिवासियों, 58 लाख गरीब परिवारों से जुड़े लंबित विषयों के शीघ्र निराकरण हेतु अनुरोध किया. आशा है कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग मिलता रहेगा.'

(इनपुटः भाषा)

Trending news