प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम से मिला हूं. बधाई दी. इसके अलावा कोरोना काल मे अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और राज्य के विकास पर भी चर्चा हुई.''
Trending Photos
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास '7 लोक कल्याण मार्ग' पर मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को मध्य प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी दी. मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात रही. इस दौरान शिवराज चौहान ने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' का रोडमैप प्रधानमंत्री को सौंपा और बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी.
VIDEO: देव दीपाली पर काशी में PM मोदी, कृषि सुधार कानूनों को लेकर कही ये बात
शिवराज की पीएम से मुलाकात के सियासी मायने भी हैं?
उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि कोरोना काल के दौरान राज्य में आर्थिक गतिविधियों को किस तरह बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री ने 29 सितंबर को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले भोपाल में राज्यसभा सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री से सीएम शिवराज की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की योजना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. इससे यह संकेत मिलते हैं कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भरोसे में लेकर ही शिवराज अपनी कैबिनेट में नए सदस्यों को शामिल करना चाहते हैं.
VIDEO: किसान आंदोलन के बीच, फिर सियासत के केंद्र में मंदसौर गोलीकांड
कोरोना टीकाकरण की योजना पर प्रधानमंत्री से चर्चा की
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''उपचुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम से मिला हूं. बधाई दी. इसके अलावा कोरोना काल मे अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और राज्य के विकास पर भी चर्चा हुई. साथ ही कोरोना टीकाकरण की योजना पर सुझाव रखा है. इसमें बीमार, बुजुर्गों और स्वास्थ्य कर्मियों को पहले टीका लगे, स्वस्थ युवाओं को बाद में टीका लगे, युवा खुद टीका बाद में लगवाएं, प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा टीकाकरण हो, एक ही कंपनी को टीका बनाने का लाइसेंस न मिले ऐसे सुझाव मैंने प्रधानमंत्री को दिए.''
VIDEO: महादेव शिव शंकर शंभू...गाने पर लय साधते दिखे PM मोदी
शिवराज ने PM से GDP का 1% कर्ज दिलाने की मांग की
शिवराज ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा की. सीएम ने प्रधानमंत्री को बताया कि केंद्र से मध्य प्रदेश को मिलने वाला पैसा कम हुआ है. पीएम से GDP का 1 फीसदी कर्ज दिलाने की मांग भी की. सीएम ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के चलते किसानों के लिए मदद की मांग उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से की. शिवराज ने पीएम को बताया कि मध्य प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन काफी अच्छा हो रहा है. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का खाका बनाकर, समय सीमा तय करके काम कर रहे हैं.
VIDEO: इस पंडित जी को शंख बजाते देख शंकर महादेवन का 'Breathless' भूल जाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की
1. कोरोना काल में आर्थिक गतिविधियों को तेजी से सक्रिय करने और खपत बढ़ाने के प्रयास के बारे में बताया.
2. कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं टीकाकरण के संबंध में सुझाव दिए.
3. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर की प्रगति के बारे में जानकारी दी.
4. बिगड़े वनों में सुधार हेतु वन संरक्षण अधिनियम के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किया.
5. मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के संबंध में चर्चा की.
6. आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश ड्राफ्ट को प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया.
7. मध्य प्रदेश में नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जानकारी दी.
8. मध्यप्रदेश में प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत विगत 8 माह में प्रगति एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी.
9. स्वयं सहायता समूह का सशक्तिकरण, जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन के बारे में बताया.
10. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और गरीब कल्याण रोजगार योजना के बारे में बताया.
WATCH LIVE TV