क्रिसमस के दिन यानी आज 24 दिसम्बर की आधी रात को चर्च में होने वाली विशेष प्रार्थना पर इस बार प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Trending Photos
जशपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनी सरकारी गाइडलाइन की वजह से क्रिसमस भी अछुता नहीं रहा. छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में स्थित एशिया का दूसरा सबसे बड़ा चर्च इस बार श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. महागिरजाघर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी वहां सिर्फ पादरी ही क्रिसमस की प्रार्थना करेंगे, इस महागिरजाघर में हर साल हजारों श्रद्धालु प्रार्थना के आते थे लेकिन इस बार कोरोना ने श्रद्धालुओं के प्रार्थना पर ब्रेक लगा दी है.
रमन सिंह का बघेल सरकार पर बड़ा आरोप, छत्तीसगढ़ के राजस्व में 19 फीसदी की गिरावट, बढ़ रहा कर्ज का बोझ
रात की प्रार्थना पर प्रतिबंध
क्रिसमस के दिन यानी आज 24 दिसम्बर की आधी रात को चर्च में होने वाली विशेष प्रार्थना पर इस बार प्रतिबंध लगा दिया गया है. जशपुर जिले के कुनकुरी स्थित महागिरजाघर में क्रिसमस के दिन मेले की तरह भीड़ होती है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण इस भीड़ पर चर्च के फादर ने पाबन्दी लगा दी है.
पुरोहित वर्ग ही मौजूद रहेगा
इस बार क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभा के लिए चर्च में केवल पादरी मौजूद रहेंगे. चर्च में क्रिसमस के लिए कोई विशेष साज-सज्जा भी नहीं हुई है. हालांकि ईसा मसीह के जन्म की झांकी दिखाने वाली चरनी जरूर बनाई गई है.
10 हजार लोग बैठ सकते है
आपको बता दें की 10 हजार से अधिक लोगों की एक साथ बैठक क्षमता वाले इस चर्च में क्रिसमस पर इससे कहीं अधिक लोगों की भीड़ जुटती रही है. क्रिसमस के दौरान यहां आयोजित समारोह में हर साल देश-विदेश से चार से पांच लाख लोग पहुंचते है.
कॉलेज में एडमिशन लेने का मिला एक और मौका, खुद मंत्री मोहन यादव ने बताया किस दिन खुलेगा लिंक
1962 में रखी गई थी नींव
कुनकुरी चर्च की नींव 1962 मे रखी गई थी. उस समय कुनकुरी धर्मप्रांत के बिशप स्टानिसलास लकड़ा थे. इस विशालकाय भवन को एक ही बीम के सहारे खड़ा करने के लिए नींव को विशेष रूप से डिजाइन किया गया. सिर्फ इस काम में दो साल लग गए. नींव तैयार होने के बाद भवन का निर्माण 13 सालों में पूर्ण हुआ था.
सात अंक का विशेष महत्व
महागिरजाघर में सात अंक का विशेष महत्व है. यहां सात छत और सात दरवाजे है. यह जीवन के सात संस्कारों का प्रतीक माना जाता है.
अलग से व्यवस्था की
महागिरिजाघर के प्रवक्ता प्रफुल्ल बड़ा ने बताया की इस बार क्रिसमस की तैयारियों में कोरोना से बचने के सारे मापदंडों के हिसाब से तैयारी की गई है. चर्च में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रार्थना की जाएगी. लोगों के लिए लोयला स्कूल, होलीक्रॉस अस्पताल और संत अन्ना प्रॉविन्सलेट में प्रार्थना सभाओं की व्यवस्था की गई है.
मध्यप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरे जाएंगे 4000 पद
सरकार ने तय की गाइडलाइन
कार्यक्रम का आयोजन खुले एवं सार्वजनिक स्थान पर नहीं किया जाएगा.
कार्यक्रम स्थल की क्षमता का 50% अथवा अधिकतम 200 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे.
कार्यक्रम रात 12:30 बजे तक समाप्त किया जाएगा.
बिना अनुमति कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन.
छोटे एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा.
कार्यक्रम आयोजन के दौरान सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी करना होगा अनिवार्य.
कार्यक्रम स्थल पर पान गुटखा तंबाकू खाकर थूकना होगा वर्जित.
WATCH LIVE TV