सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को फंसाता था, पुलिस ने फर्जी आर्मी अफसर को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh818318

सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को फंसाता था, पुलिस ने फर्जी आर्मी अफसर को दबोचा

भोपाल में एक फेक आर्मी अफसर गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

भोपाल: राजधानी भोपाल की चूनाभट्टी पुलिस ने एक फर्जी आर्मी अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को जाल में फंसाता था. उसके पास से आर्मी की यूनिफॉर्म और एक चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर उसे चूनाभट्टी पुलिस ने पैरा कमांडो की ड्रेस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक अकाउंट बना रखा था, जिसमें वो आर्मी यूनीफॉर्म में फोटो अपलोड करता था.

पन्ना का रहने वाला है संदीप
पुलिस के अनुसार आरोपी ने भोपाल में भी एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से फंसाया था. करीब चार माह पहले युवती से उनसे दोस्ती की थी. वो पन्ना के अजयगढ़ का रहने वाला है. उसकी पहचान संदीप दीक्षित के रूप में हुई है.

सेना में जाना चाहता था
आरोपी सेना में भर्ती होना चाहता था. इसके लिए उसने सेना की भर्ती में भाग भी लिया था, लेकिन वो पास नहीं हो सका. 

सेना के अधिकारियों को दी गई जानकारी

पकड़े जाने पर जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से चाकू और सेना की यूनिफार्म मौके जब्त की गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी सेना के अधिकारियों को भी दी है.

ये भी पढ़ें: मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया गिरफ्तार, 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

ये भी पढ़ें: जनपद अध्यक्ष के पति की गुंडई, रेत ले जा रहे डंपरों को बंदूक की दम पर रोका, मारपीट

WATCH LIVE TV

Trending news