बेटी ने डायल 100 में शिकायत की लेकिन पुलिस का रवैया ठीक नहीं नजर आया जिसके बाद थाने में भी शिकायत करने का प्रयास किया गया लेकिन यहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. जब पीड़िता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो वहां से भी उसे सिर्फ सुबह कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला.
Trending Photos
भोपाल: हाथरस, बलरामपुर और खरगोन जिले में हुए गैंगरेप के मामले अभी ठंडे भी नहीं हुए हैं कि उसी बीच राजधानी भोपाल में एक और मामला सामने आया है. जहां पुलिस की भूमिका पर निशान खड़े होते नजर आ रहे है. राजधानी भोपाल में पति के द्वारा बुरी तरह पिटाई करने के बाद एक गर्भवती महिला रातभर थाने भटकती रही मगर पुलिस ने शिकायत दर्ज नही की गई.
डबरा में परिवार की राजनीति: एक तरफ समधी दूसरी तरफ समधन
न सीएम हेल्पलाइन न पुलिस
महिला से जमालपुरा थाने में सिर्फ आवेदन लिया गया और महिला थाने से उसे सिर्फ यह जवाब मिला कि रात को यहां महिला थाने में एफआईआर नहीं होती सुबह आना. जब महिला ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो वहां से भी उसे सिर्फ सुबह कार्रवाई किए जाने का आश्वासन मिला.
दहेज की मांग करते है
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गर्भवती महिला की मां ने बताया कि कुछ समय पहले ही उनकी बेटी की शादी हुई थी जिसके बाद उनके दामाद के द्वारा लगातार दहेज की मांग होती रही है.
कैबिनेट खाद्य मंत्री के गृह जिले में चल रही थी गरीबों के गेहूं की कालाबाजारी
गर्भवती पेट पर लात मारी
पीड़ित की मां का कहना है कि शुक्रवार रात को दमाद के द्वारा उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई इतना ही नहीं गर्भवती होने के बावजूद भी उसके पेट में लात भी मारी गई जिसके बाद उनकी बेटी ने डायल 100 में शिकायत की लेकिन पुलिस का रवैया ठीक नहीं नजर आया जिसके बाद थाने में भी शिकायत करने का प्रयास किया गया लेकिन यहां भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
WATCH LIVE TV