दिल्ली दौरे से लौटे CM शिवराज, मध्य प्रदेश आ रहीं राज्यपाल, क्या होगा मंत्रिमंडल विस्तार?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh798369

दिल्ली दौरे से लौटे CM शिवराज, मध्य प्रदेश आ रहीं राज्यपाल, क्या होगा मंत्रिमंडल विस्तार?

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 7 दिसंबर से प्रदेश के दौरे पर आ रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं.

फाइल फोटो

भोपालः उपचुनाव के बाद से ही मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं. सियासी गलियारों में कयासबाजी चल रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सीएम शिवराज मंगलवार को दिल्ली दौरे से लौट भी आए. राष्ट्रीय राजधानी में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हुई. अब राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 7 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रही हैं. आपको बता दें कि लाल जी टंडन के निधन के बाद से यूपी की राज्यपाल ही एमपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही हैं.

मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रही हैं राज्यपाल
आनंदीबेन 7 दिसंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजधानी भोपाल पहुंचेंगी. इससे चर्चा तेज है कि 8 दिसंबर को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शिवराज की सिंधिया से मुलाकात, उसके बाद दिल्ली दौरे से उनके वापस लौटते ही राज्यपाल का दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचना इस बात की ओर इशारा जरूर करता है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः लव जिहाद की शिकार लड़की नेपाल बॉर्डर पर मिली, CM शिवराज ने खुद फोन कर परिजनों को बताया

दिल्ली में आलाकमान से मिल चुके हैं शिवराज
उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस दौरे पर सीएम शिवराज की पीएम मोदी, जेपी नड्डा और नरेंद्र सिंह तोमर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात हो चुकी थी. माना जा रहा है कि शिवराज अपने मंत्रिमंडल में जिन नए मंत्रियों को शामिल करने वाले हैं, उसी के बारे में  पार्टी आलाकमान को जानकारी देने और सहमति लेने के लिए वह दिल्ली आए थे.

मंत्री पद के दावेदारों पर फंस सकता है पेच
इधर शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में 'एक अनार सौ बीमार' की स्थिति बनी हुई है. कई विधायक मंत्री पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं. मौजूदा मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शामिल हैं, अब केवल 6 मंत्री और बन सकते हैं. इनमें गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि इन दोनों नेताओं को बिना विधायक बने मंत्री पद पर 6 महीने बीत जाने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था. अब ये उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बन चुके हैं. इन दोनों के अलावा बाकि के चार नाम कौन होंगे इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. हालांकि आमतौर पर किसी भी मंत्रिमंडल में तीन से चार मंत्री पद खाली रखे जाते रहे हैं. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि सिर्फ गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट को ही मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः करोड़ों की दौलत फिर भी नसीब नहीं हो रहा खाना, बुजुर्ग फौजी की मांग- बेटों को जेल में डाल दो

यहां मन्नत पूरी होने पर चढ़ता है मुर्गा, बलि नहीं होती, आजादी की बांग देता है मुर्गा

ये भी देखेंः युवक ने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, वायरल हो रहा Video

VIDEO:जीवाजी विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही, दांव पर 100 छात्रों का भविष्य

WATCH LIVE TV

Trending news