मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खरीदी केंद्रों पर छोटे एवं बदरंग दाने आने के कारण खरीदी को ना रोका जाए और किसानों की फसल खरीदी जाए. उन्होंने कहा कि जिन खरीदी केंद्रों पर तुलाई के लिए पैसों की मांग की जा रही है, अथवा तुलाई में गड़बड़ी की जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर्स और आईजी के अलावा सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि न राग है, न द्वेष है, हमें विकास में आगे बढ़ना है, जो परफॉर्मेंस देगा वही टिकेगा. हर जिले में क्या क्या करना है, मैंने शहरी क्षेत्रों को भी निर्देश दिए हैं इसको लेकर एक सालाना प्लान बनाएं.
बेखौफ मिलावटखोरः रिजेक्टेड माल और ब्लैक पेंट से बना रहे थे कलौंजी, खाद्य अधिकारी के भी उड़े होश
भारत सरकार की हर योजना को लागू करने में हमें नंबर वन बनना है: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भारत सरकार की हर योजना को लागू करने में हमें नम्बर बन रहना है. यह तब होगा जब हर जिले के अधिकारी कार्य करेंगे, जिलों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी. सीएम ने कहा कि जनता को योजनाओं का लाभ सही समय पर मिल जाए, काम बिना लिए-दिए हो जाए, यह गुड गवर्नेंस का मॉडल हमें बनाना है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कोरोना वायरस पर कहा कि वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मैंने तय किया है, जरूरी लोगों को पहले वैक्सीन लग जाए, उसके बाद मैं वैक्सीन लगवाऊंगा.
उधारी नहीं चुकाने पर दोस्तों ने किया युवक को किडनैप, फिर दूसरे शहर में छोड़कर भाग गए
चिट फंड कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस की पीठ थपथपाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिट फंड कंपनियों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की कार्रवाही की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 5 लाख नागरिकों को उनकी डूबी राशि वापस मिल गई है. कुल 825 करोड़ की राशि निवेशकों को मिल सकी है. बड़ी राहत है लोगों को. सीएम ने प्रसन्न होकर डीजीपी को इसके लिए बधाई दी. साथ ही सभी जिलों में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की भी सीएम ने पीठ थपथपाई. माफिया पर कार्रवाई को लेकर आदेश दिया कि इन्हें हर हाल में खत्म करना है.
प्रदेश के समस्त कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, आईजी व एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधन।https://t.co/Xqa0MMPBgO
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 4, 2021
इंदौर में बर्ड फ्लू की दस्तक, डेली कॉलेज में मृत कौवों में मिला H5N8 वायरस, भोपाल में भी अलर्ट जारी
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सीएम ने सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खरीदी पश्चात बिलिंग एवं भुगतान की कार्यवाही शिघ्र हो, जहां बाजरे के भुगतान की स्थिति संतोषप्रद नहीं है उन जिलों में तत्काल भुगतान करें, जिन जिलों में परिवहन की गति धीमी रही है अथवा स्वीकृतियों में विलंब हुआ है वहां इस पर ध्यान दें. मुरैना, ग्वालियर, सिंगरौली, दतिया, बालाघाट, कटनी, मंडला, रीवा एवं जबलपुर जिलों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, यहां विशेष ध्यान दें.
कैबिनेट विस्तार पर छलका अजय विश्नोई का दर्द, 'महाकौशल अब उड़ नहीं सिर्फ फड़फड़ा सकता है'
छोटे एवं बदरंग दाने आने के कारण खरीदी न रुके इसको सुनिश्चित करें अफसर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खरीदी केंद्रों पर छोटे एवं बदरंग दाने आने के कारण खरीदी को ना रोका जाए और किसानों की फसल खरीदी जाए. उन्होंने कहा कि जिन खरीदी केंद्रों पर तुलाई के लिए पैसों की मांग की जा रही है, अथवा तुलाई में गड़बड़ी की जा रही है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर ऐसे उपाय करें जिससे तुलाई केंद्रों पर किसानों से तुलाई और लोडिंग का पैसा ना लिया जाए.
WATCH LIVE TV