मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, सीएम शिवराज ने दिए संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh667181

मध्य प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, सीएम शिवराज ने दिए संकेत

कोरोना संक्रमण रोकने के बजाय कांग्रेस शासित सरकार को गिराने के लिए बीजेपी पर साजिश रचने के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी पलटवार किया.

फोटो साभार: @ChouhanShivraj

भोपाल: कोरोना संकट में बिना मंत्रियों के चल रही मध्य प्रदेश सरकार में 14 अप्रैल के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल गठन के संकेत दिए हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि 23 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद पार्टी ने प्राथमिकता कोरोना के खिलाफ लड़ाई को दी थी. अब लॉकडाउन का पहला चरण खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल गठन पर फैसला लेंगे.

कमलनाथ ने उठाए थे सवाल
अधिकारियों के भरोसे चल रहे मध्य प्रदेश की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि, "प्रजातंत्र के नाम पर मात्र एक मुख्यमंत्री है. न स्वास्थ्य मंत्री है, न गृह मंत्री मतलब कैबिनेट ही नहीं है, न ही लोकल बॉडी है, सब नदारद हैं. आज इस लड़ाई की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हेल्थ डिपार्टमेंट की है और प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेकेट्री सहित 45 से अधिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं."

कांग्रेस कर रही घटिया राजनीति: शिवराज चौहान
कोरोना संक्रमण रोकने के बजाय कांग्रेस शासित सरकार को गिराने के लिए बीजेपी पर साजिश रचने के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि MP की सत्यानाशी सरकार के प्रति खुद कांग्रेसियों में असंतोष था. उन्होंने कांग्रेस पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्णय को भी पूर्व सरकार पर बड़ा फैसला करार दिया.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कांग्रेस की याचिका
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका खारिज करते हुए मध्य प्रदेश में फ्लोर टेस्ट करवाने के राज्यपाल के आदेश को सही माना है. जबकि रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुखिया कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सत्ता हथियाने के लिए BJP ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण में झोंक दिया. उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर मोदी सरकार ने लॉकडाउन की 24 मार्च तक प्रतीक्षा क्यों की? उसका एक मात्र कारण था कि वो फरवरी माह से ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए काम कर रही थी.

कोरोना से जंग जीतकर लौटे लोगों के प्रति रखें संवेदना: शिवराज
उधर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी सरकार के मजबूत संकल्प को सामने रखा. उन्होंने कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लौट रहे लोगों के प्रति संवेदना रखने की भावुक अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़कर आए लोगों को दुत्कारना अमानवीय है. भले ही उनसे सोशल डिस्टेंसिंग रखें लेकिन उनसे बर्ताव ठीक होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: MP में रियल कोरोना वॉरियर्स ने निभाई दोहरी जिम्मेदारी, ड्यूटी के बाद मास्क बना बांट रहीं लोगों को

Trending news