Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव खत्म हो गया है. 10 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले सियासी दलों में बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीत की दिवाली का दम भर रहे हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामपाल सिंह ने जीत का दावा करते हुए प्रदेश में कमल दीपावली मनाने की बात कही है.
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि 10 तारीख को प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी जीत रही है.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को झंडा फहराने का भी कहते थे, उन्होंने झंडा घर पर फहराया था, अब दीपावली भी घर पर मनाएंगे.
वहीं बीजेपी के जीत के दावे पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि रामपाल सिंह जी ने सही कहा उपचुनाव के नतीजों के बाद कमल की दिवाली मनेगी. कमलनाथ के नेतृव में उपचुनाव बाद कांग्रेस सरकार में वापस आएगी और जनता की दीपावली मनेगी.
ये भी पढ़ें: बेरोजगार पति ने अफसर बीवी से मांगा भरण-पोषण भत्ता, पत्नी ने ब्लॉक करा दिया ATM कार्ड
कुल 69.93 फीसदी मतदान
मध्य प्रदेश उपचुनाव में कुल 69.93 फीसदी मतदान हुआ है. वोटिंग से पहले माना जा रहा था कि एमपी में कोरोना वायरस के चलते मतदान कम होगा, लेकिन लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव का ध्यान रखा गया.
विधानसभा की वर्तमान स्थिति
मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें हैं. फिलहाल सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं. वहीं दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायक हैं. दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली. लिहाजा वर्तमान में बीजेपी को बहुमत के लिए महज 8 सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के लिए सभी 28 सीटें जीतनी होंगी.
WATCH LIVE TV: