दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर भड़की कांग्रेस, कमलनाथ ने पूछा- ये कैसा जंगल राज?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh711990

दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर भड़की कांग्रेस, कमलनाथ ने पूछा- ये कैसा जंगल राज?

मध्यप्रदेश के गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है.

फाइल फोटो

भोपाल : मध्यप्रदेश के गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पूछा कि शिवराज के राज में ये कैसा जंगल राज है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज.’

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि यदि पीड़ित युवक का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर उसकी,उसकी पत्नी की,परिजनो की व मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई,यह कहां का न्याय है? क्या यह सब इसलिये कि वो एक दलित परिवार से है,ग़रीब किसान है?

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की डेयरी में चोरी, भागते-भागते विदिशा पहुंचे ADG

सीएम शिवराज को इशारों-इशारों में तानाशाह बताते हुए उन्होंने लिखा कि क्या ऐसी हिम्मत इन क्षेत्रों में तथाकथित जनसेवकों व रसूख़दारों द्वारा क़ब्ज़ा की गयी हज़ारों एकड़ शासकीय भूमि को छुड़ाने के लिये भी शिवराज सरकार दिखायेगी ? ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. इसके दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो , अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

watch live tv:

 

Trending news