नतीजों से पहले कमलनाथ का बड़ा दावा, 'सौदेबाजी की सरकार का होगा अंत, कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम'
Advertisement

नतीजों से पहले कमलनाथ का बड़ा दावा, 'सौदेबाजी की सरकार का होगा अंत, कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम'

उपचुनाव के नतीजों से ठीक पहले कमलनाथ ने एक साथ पांच ट्वीट कर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 

फाइल फोटो.

भोपाल: 10 नवंबर यानी कल एमपी विधानसभा की 28 सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके पहले सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में जुटे हैं. पीसीसी चीफ और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सौदेबाजी की सरकार का अंत होगा  और कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकारी विदाई के साथ प्रदेश में जनता की चुनी हुई लोकतंत्र की सरकार की वापसी होगी. 

ये भी पढ़ें: कम्प्यूटर बाबा के दो ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति जब्त, जेल में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता

कमलनाथ ने एक साथ पांच ट्वीट किए हैं. जिनमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कमलनाथ ने लिखा कि 'हमें शांतिपूर्ण ढंग से मुस्तैद रहकर भाजपा की तमाम साजिशों व षड्यंत्रों का मुखर होकर विरोध करना है. हमें जनादेश का व जनता के एक-एक वोट का व सम्मान व सुरक्षा क़ायम रखना है.'

कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'लोकतंत्र व संविधान की सुरक्षा व सम्मान के दायित्व का यह महत्वपूर्ण दिन आ गया है. मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरतें , सचेत रहें. अपनी संभावित हार देखकर बौखला रही भाजपा किसी भी प्रकार की साजिश ,षड्यंत्र व हथकंडे अपना सकती है.'

इस चुनाव को जनता को चुनाव बताते हुए कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'मध्यप्रदेश में संपन्न 28 उपचुनावों का परिणाम सामने आने वाला है. यह चुनाव जनता का चुनाव था, जनता ने खुद इसे लड़ा और जीत भी जनता की ही होगी, सच की जीत होगी, इसका हम सभी को पूर्ण विश्वास है.'

ये भी पढ़ें: यह जिला कल तय कर देगा चंबल का सियासी भविष्य, पंजा रहेगा मजबूत या खिलेगा कमल

ये भी पढ़ें: सबसे पहले शिवराज के इस मंत्री की किस्मत का होगा फैसला

MP WATCH LIVE TV

Trending news