CM कमलनाथ को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की दो टूक, बोले- जेल DG को हटाएं वरना...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh529265

CM कमलनाथ को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की दो टूक, बोले- जेल DG को हटाएं वरना...

दरअसल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद जेल में बंद खूंखार आतंकियों और कैदियों को बाहरी खाद्य सामग्री दिलवाना चाहते थे. 

आरिफ मसूद ने कमलनाथ को दो टूक चुनौती दी. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस विधायक ने मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को बुधवार को चुनौती दे दी है. भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने राज्‍य के जेल डीजी संजय चौधरी से चल रहे उनके विवाद पर बोलते हुए मुख्‍यमंत्री कमलनाथ से साफ तौर पर दो टूक शब्‍दों में कहा है, 'मुख्‍यमंत्री जेल डीजी हो हटाएं. अगर उन्‍होंने ऐसा नहीं किया तो मैं खुद उन्‍हें देख लूंगा.'

 

दरअसल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद जेल में बंद खूंखार आतंकियों और कैदियों को बाहरी खाद्य सामग्री दिलवाना चाहते थे. जेल डीजी संजय चौधरी जेल में बाहरी खाद्य सामग्री नहीं देने पर अड़े थे. दरअसल सिमी एनकाउंटर के बाद से जेल मैनुअल में बदलाव के तहत कैदियों को बाहरी खाद्य सामग्री देना बंद कर दिया गया है.

Trending news