सीमा विवाद में इंसानियत हुई शर्मसार; घंटों लड़ती रही UP-MP पुलिस, सड़क पर पड़ा रहा शव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2591785

सीमा विवाद में इंसानियत हुई शर्मसार; घंटों लड़ती रही UP-MP पुलिस, सड़क पर पड़ा रहा शव

mp news-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश सीमा के चलते एक युवक का शव घंटों तक सड़क पर पड़ा. युवक के परिजन शव देने की गुहार लगाते रहे लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस एक दूसरे पर टालती रही. 

 

 सीमा विवाद में इंसानियत हुई शर्मसार; घंटों लड़ती रही UP-MP पुलिस, सड़क पर पड़ा रहा शव

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश सीमा पर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां एक युवक की मौत के बाद उसका शव घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा. मामला छतरपुर के हरपालपुर के पास झांसी-मिर्जापुर हाईवे का है. दिल्ली जा रहे एक युवक को सड़क पार करते समय  कार ने कुचल दिया. हादसा मध्यप्रदेश और उत्तप्रदेश की सीमा के पास हुआ . 

हादसे में युवक की जान चली गई, लेकिन दोनों प्रदेशों के बीच सीमा विवाद शुरू हो गया.

ढाई घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिलेमें झांसी-मिर्जापुर हाईवे को रविवार देर शाम सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दिल्ली जा रहे युवक को सड़क पार करते समय एक चार पहिया वाहन ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जहां दो राज्यों की सीमा के विवाद के चलते युवक का शव करीब ढाई घंटे सड़क पर पड़ा रहा. हालांकि हादसे के बाद पुलिस मौके पहुंची भी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवक के परिजन दोनों राज्यों से गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई. 

सीमा को लेकर हुआ विवाद
लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलवाई. लेकन हादसे वाला क्षेत्र एमपी में आता था. इस कारण यूपी पुलिसे अपने हाथ खींच लिए और कार्रवाई नहीं की. इसके बाद एमपी पुलिस को सूचित किया गया, हरपालपुर थाना पुलिस भी मौके पहुंची. लेकिन एमपी पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेने से इंकार कर दिया. हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा का कहना था कि यह क्षेत्र यूपी के अंतर्गत आता है. वहीं महोबकंठ थाना प्रभारी विकास गुप्ता ने दावा कि क्षेत्र में पहले की गई सभी कार्रवाई हरपालपुर पुलिस ने की थी. 

गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन
पुलिस से लगातार गुहार लगाने के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन कर दिया. तब कहीं जाकर हरपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रैफिक खुलवाया. हरपालपुर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की. मृतक राहुल अहिरवार उत्तर प्रदेश के महोबाकंठ के सौरा गांव का रहने वाला था.

यह भी पढ़े-प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंध, फिर धर्मांतरण का बनाने लगा दबाव, जान बचाकर भागी युवती

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news