समन्वय समिति की बैठक खत्म, निगम-मंडलों में कम खर्चीले पदों पर नियुक्ति का फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh696241

समन्वय समिति की बैठक खत्म, निगम-मंडलों में कम खर्चीले पदों पर नियुक्ति का फैसला

आज समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें निगम-मंडलों और संगठन में नियुक्तियों को लेकर सहमति से फैसला लिया गया.बैठक में सरकार और संगठन के कामकाज के बारे में भी चर्चा हुई. साथ ही निगम-मंडलों में नियुक्ति और संगठन में नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई. 

फाइल फोटो

रायपुर: रायपुर में आज समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें निगम-मंडलों और संगठन में नियुक्तियों को लेकर सहमति से फैसला लिया गया. सत्ता संगठन की रणनीति तय करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक की गई.

आज की बैठक में सरकार और संगठन के कामकाज के बारे में भी चर्चा हुई. साथ ही निगम-मंडलों में नियुक्ति और संगठन में नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई. मिली जानकारी के मुताबिक खर्च में कटौती करते हुए कम खर्चीले पदों पर नियुक्ति करने का फैसला लिया गया है. फिलहाल सारे पदों पर नियुक्ति नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें-वोटिंग से 3 दिन पहले ही भोपाल पहुंचेंगे विधायक, राज्यसभा चुनाव से पहले ट्रेनिंग

समन्वय समिति के सदस्य और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहेरिया का कहना है कि अब चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही निगम-मंडलों और संगठन में नियुक्तियां शुरू होने वाली हैं.

Watch LIVE TV-

Trending news