MP Corona Update: पिछले 24 घंटों में 789 लोगों में कोरोना संक्रमण, भोपाल में स्थिति चिंताजनक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh718845

MP Corona Update: पिछले 24 घंटों में 789 लोगों में कोरोना संक्रमण, भोपाल में स्थिति चिंताजनक

स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 789 नए मामले सामने आए हैं. 9 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 820 पहुंच चुकी हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7978 है. जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28589 पहुंच चुका है. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा आसमान छू रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 789 नए मामले सामने आए हैं. 9 लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 820 पहुंच चुकी हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7978 है. जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28589 पहुंच चुका है. 

ये भी पढ़ें-MP: उप चुनाव को लेकर उमा भारती ने दिया बयान, कहा- ''मैं करूंगी प्रचार प्रसार''

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सबसे अधिक मरीज भोपाल में मिले हैं. राजधानी में आज 189 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं इंदौर में 127 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 
जबकि ग्वालियर में 59, दमोह में 31, मुरैना में 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 28, खरगौन में 20, नीमच में 22 नए मरीज मिले हैं. 

सागर, रायसेन और खंडवा में 12-12 नए मरीज मिले हैं. बड़वानी में 27, मंदसौर में 17, टीकमगढ़ में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. 

Watch LIVE TV-

Trending news