वायरस से संक्रमित एक पूर्व पार्षद की मौत हो गई थी. पूर्व पार्षद अकबर खान कोरोना वार्ड में हाईफ्लो सपोर्ट पर थे. एक अन्य मरीज की हालत गंभीर हो गई थी. कोरोना वार्ड में भर्ती थे कुल 64 मरीज भर्ती थे, जबकि 11 आईसीयू में थे.
Trending Photos
भोपालः भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल होने के मामले में मैनेजमेंट को नोटिस जारी हुई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस लापरवाही को लेकर जीएमसी डीन और अस्पताल अधीक्षक को नोटिस थमाया है. शुक्रवार शाम डेढ़ घंटे के करीब बिजली गुल थी. इसके कारण कोरोना वार्ड की मशीनें बंद हो गई थीं.
पत्नी की रेड में महिला कांस्टेबल के साथ फ्लैट में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा गया सब-इंस्पेक्टर
कोरोना वार्ड में भर्ती पूर्व पार्षद अकबर खान की हो गई थी मौत
वायरस से संक्रमित एक पूर्व पार्षद की मौत हो गई थी. पूर्व पार्षद अकबर खान कोरोना वार्ड में हाईफ्लो सपोर्ट पर थे. एक अन्य मरीज की हालत गंभीर हो गई थी. कोरोना वार्ड में भर्ती थे कुल 64 मरीज भर्ती थे, जबकि 11 आईसीयू में थे. बिजली गुल होने के बाद बैकअप सिस्टम भी 10 मिनिट में फेल हो गया था. जबकि जनरेटर में डीजल नहीं था, जिसकी वजह से वह चालू नहीं हो सका था.
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल होने, बैकअप फेल होने और एक व्यक्ति की मृत्यु के समाचार पर संज्ञान लेते हुए @bhopalcomm के नेतृत्व में जांच कराने और शाम तक जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।#CMMadhyaPradesh
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 12, 2020
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 12, 2020
MP में कांग्रेस को दोहरा झटका: राजा के 'प्रताप' और नाथ के 'अजय' को सिंधिया ने थमाया कमल
जनरेटर में डीजल नहीं था, पावर बैकअप भी 10 मिनट में फेल
जनरेटर के रखरखाव के लिए हर महीने 80 हजार रुपए का है बजट मिलता है. हर दूसरे दिन 20 लीटर डीजल उपलब्ध कराया जाता है. अब सवाल खड़े होते हैं कि आखिर पैसों और डीजल का इस्तेमाल किस मद में किया जा रहा था, जब इमरजेंसी में जनरेटर चला ही नहीं. इस लापरवाह रवैये के लिए पावर बैकअप सिस्टम के सर्टिफिकेशन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है.
WATCH LIVE TV