नोटबंदी के चलते 1,000 रुपये में हुई शादी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh311382

नोटबंदी के चलते 1,000 रुपये में हुई शादी

नोटबंदी के चलते लोग बैंकों या ATM के बाहर कतार में लगे हुए हैं, शादी जैसे काम भी रुके पड़े हैं, लेकिन ऐसे में रतलाम में एक शादी मिसाल बन गई, ये शादी महज़ 1000 रुपये में हो गई, पढ़िए पूरी ख़बर। 

नोटबंदी के चलते 1,000 रुपये में हुई शादी

रतलाम: नोटबंदी को लेकर देशभर में जहां लोग पैसे के लिए हलकान हैं, शादी-ब्याह से लेकर कई बड़े आयोजन रुके पड़े हैं।

ऐसे में मध्य प्रदेश के रतलाम में दो परिवारों ने एक हज़ार रुपये में शादी कर मिसाल पेश की है। घरातियों ने चाय पिलाकर बारातियों का स्वागत किया।

दरअसल कपिल राठौर और अंतिम्बाला की शादी दो दिनों पहले तय हुई थी। लेकिन नोटबंदी होने से दोनों की शादी कैसे होगी इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

ऐसे में दोनों परिवारों ने आपसी रज़ामंदी से चाय पिलाकर शादी करने का फैसला किया।

दूल्हे-दुल्हन ने कालिका माता मंदिर में सात फेरे लेकर शादी की रस्म पूरी कीं और दुल्हन के परिवार ने बारात को चाय पिलाकर विदा किया।

ख़ास बात ये रही कि शादी कीड्रेस भी बेहद साधारण थी। इस अनोखी शादी को ग्रामीण भी सराह रहे हैं।

दूल्हे कपिल राठौर का कहना है कि दोनों परिवार इस शादी से खुश हैं। 

Trending news