पहली गो-कैबिनेट रविवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में होगी. इसके बाद आगर के गो अभयारण्य में मुख्यमंत्रा शिवराज सिंह केवल सभा करने जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने गो-कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक का कार्यक्रम बदल दिया है. गो-कैबिनेट का गठन होने के बाद सबसे पहली गो-कैबिनेट बैठक अब भोपाल स्थित मंत्रालय में आयोजित की जाएगी. इसके पहले आगर-मालवा के गो अभ्यारण्य में ये बैठक होनी थी. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के बाद आगर जिले में स्थित सालरिया गो-अभयारण्य पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: सावधानः महिला डॉक्टर ने जिसे टीवी रिपेयर कराने बुलाया, उसी ने कर दी हत्या
आगर पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान अभयारण्य का निरीक्षण करेंगे और जिला प्रशासन, अभयारण्य के अधिकारियों एवं गायों की देख-रेख करने वाले कर्मचारियों से बात करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट में कोई निर्णय लेकर आगर में होने वाली सभा में उसका एलान किया जाएगा. शिवराज सरकार गाय टैक्स लगाने पर भी विचार कर रही है.
प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए 'गौकैबिनेट' गठित करने का निर्णय लिया गया है।
पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे।
पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 18, 2020
क्यों बदला कैबिनेट का स्थान
शिवराज सरकार ने प्रदेश में गोवंश की वृद्धि और गोवंश आधारित रोजगार बढ़ाने के लिए हाल ही में गो-कैबिनेट का गठन किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि गो-कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी पर्व पर शनिवार को आगर स्थित सालरिया गो-अभयारण्य में होगी, लेकिन पिछले चार दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने प्रस्तावित कार्यक्रम बदल दिया है.
ये भी पढ़ें: 10 से ज्यादा गायें मृत, पर्याप्त भूसा नहीं, वहां दो दिन बाद होनी है शिवराज की काउ-कैबिनेट
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नशे में धुत चाचा ने लूटी भतीजी की अस्मत, जेल में बंद
ये भी पढ़ें: झीरम नक्सली हमला: NIA की जांच पर CM बघेल ने उठाए सवाल, पूछा-आखिर किसका बचाव किया जा रहा
WATCH LIVE TV