पुलिस के डर से खुद थाने पहुंचा हत्यारोपी, बोला एनकाउंटर हो जाएगा, गिरफ्तार कर लो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh784695

पुलिस के डर से खुद थाने पहुंचा हत्यारोपी, बोला एनकाउंटर हो जाएगा, गिरफ्तार कर लो

शिवम हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहित अपने परिजनों के साथ बड़ौत कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने खुद आत्मसमर्पण कर दिया. बड़ौत सीओ आलोक सिंह के सामने पेश होकर आरोपी मोहित ने कहा, ''साहब मैं शिवम हत्याकांड का आरोपित हूं. मुझे गिरफ्तार कर लो.

हाथ जोड़ आरोपी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

बागपत के बावली गांव में हुए शिवम हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहित ने  सरेंडर कर दिया है.आरोपी बुधवार दोपहर अपने परिजनों के साथ बड़ौत कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने खुद आत्मसमर्पण कर दिया. बड़ौत सीओ आलोक सिंह के सामने पेश होकर आरोपी मोहित ने कहा, ''साहब मैं शिवम हत्याकांड का आरोपित हूं. मुझे गिरफ्तार कर लो. मुझे डर है कि कहीं पुलिस मेरा एनकाउंटर न कर दे.'' सीओ ने इसकी पुष्टि की है.

सीओ आलोक सिंह ने बताया, ''शिवम हत्याकांड के आरोपी मोहित को हिरासत में लिया गया है. कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने मोहित को गिरफ्तार किया. वह अपने परिजनों के साथ बड़ौत कोतवाली सरेंडर करने आया था. आरोपी ने कोतवाली में ही खड़ी एक गाड़ी से शिवम की हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कराया. मोहित इसी गाड़ी में बैठ कर कोतवाली पहुंचा था. गाड़ी पर ''सांसद प्रतिनिधि'' लिखा था.''

ये भी पढ़ें-धार: पिता के साथ सो रही 7 साल की मासूम को उठाकर ले गया तेंदुआ, मौत

पुलिस मोनित से विस्तृत पूछताछ कर रही है. इस केस में अब तक कई लोग हिरासत में लिए गए हैं, सबसे पूछताछ हो रही है. आपको बता दें कि बीते 9 नवंबर को बावली गांव में 4 युवकों ने शिवम की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. मृतक शिवम के भाई शुभम ने बादल, मोहित और अभिषेक नाम के युवकों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Watch LIVE TV-

Trending news