छत्तीसगढ़ में आज से शुरू 'दाई-दीदी क्लीनिक', श्रमिक महिलाओं को मिलेगा फ्री उपचार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh788805

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू 'दाई-दीदी क्लीनिक', श्रमिक महिलाओं को मिलेगा फ्री उपचार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक 'दाई-दीदी क्लीनिक' की शुरूआत करने जा रहे हैं. ये देश का पहला स्पेशल क्लीनिक होगा. महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये एक नई पहल है. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में देश के पहले महिला स्पेशल क्लीनिक की शुरुआत होने जा रही है. 19 नवंबर यानी की आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'दाई-दीदी क्लीनिक' का शुभारंभ करेंगे. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक 'दाई-दीदी क्लीनिक' की शुरूआत करने जा रहे हैं. ये देश का पहला स्पेशल क्लीनिक होगा. महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये एक नई पहल है. 

महिलाओं को मिलेगा निःशुल्क उपचार
महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक का संचालन किया जाएगा. दाई-दीदी क्लीनिक में केवल महिला स्टाफ, महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन ही होंगी.

इस क्लीनिक से महिला श्रमिकों और स्लम क्षेत्रों में महिलाओं तथा बच्चियों को अपने घरों के पास ही इलाज की सुविधा मिलेगी.वर्तमान में राज्य के तीन बड़े नगरों रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं. इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच आदि की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 

Exclusive: जो भिखारी निकला था डीएसपी का बैचमेट, सगे भाई सुना रहे हैं उनकी अनसुनी दास्तान

बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई @bankofbaroda.in

Watch LIVE TV-

 

 

Trending news