मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर गांव के ही दो लड़कों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.
Trending Photos
छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मामला छुआछूत का बताया जा रहा है. दलित युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि एक पार्टी में उसके खाने को हाथ लगा दिया था. इससे गुस्साए दो युवकों ने उसको मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है.
'मैंने पी ली है' टल्ली होकर बीच सड़क पर नशे में झूमा सिपाही, देखिए LIVE VIDEO
दलित युवक को साफ-सफाई के लिए बुलाया था
मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर गांव के ही दो लड़कों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. एसएसपी समीर सौरभ ने परिजनों की तहरीर के मुताबिक बताया कि गौरिहार थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में 7 दिसंबर को संतोष पाल और भूरा सोनी पार्टी कर रहे थे. उन्होंने दलित युवक देवराज अनुरागी को साफ सफाई के लिए बुलाया था. एसएसपी के मुताबिक संतोष और भूरा ने पार्टी में शराब पी रखी थी और नशे में धुत थे.
VIDEO: भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम से ग्रामीणों ने की मारपीट, बिना जांच किये भागे अधिकारी
दलित युवक ने खाना निकाल लिया तो हुई हत्या
देवराज अनुरागी पार्टी के दौरान अपने हाथों से खाना निकालकर खाने लगा. यह बात भूरा और संतोष को नागंवार गुजरी. उन्होंने देवरात की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी, फिर उसे घायल अवस्था में छोड़कर चले गए. कुछ देर बाद देवराज ने दम तोड़ दिया. दलित युवक के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या और एससी.एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. भूरा और संतोष फरार हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
WATCH LIVE TV