देवउठनी एकादशी: बुधवार से फिर गूंजने लगेंगी शहनाइयां, इन तारीखों पर शादी के योग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh792572

देवउठनी एकादशी: बुधवार से फिर गूंजने लगेंगी शहनाइयां, इन तारीखों पर शादी के योग

कोरोना वायरस के कारण मार्च से लगे लंबे लॉकडाउन के बाद शादी समारोह की शुरूआत होने जा रही है. लॉकडाउन के चलते कई लोगों ने अपनी शादियों को टाल दी थी और कुछ लोग ने घर में ही शादी के कार्यक्रम कर लिए थे. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष को देवउठनी एकादशी सिद्धि योग और रवि योग में मनाई जाएगी. इसके साथ ही शादी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. इस दिन लोग भगवान विष्णु जी का व्रत करेंगे और घर के आंगन में गन्नों के साथ भगवान की पूजा कर उन्हें जगाएंगे.

मिर्ची ने दिलाई 30 हजार महीने की फेलोशिप! कई खासियतों वाली जईया मिर्च पर कानपुर IIT में होगा शोध

देव को उठाते है
देवउठनी ग्यारस पर पुरूष लोग पूजा करते है. इससे मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. इसे सबसे बड़ी एकादशी भी माना जाता है. लोग पूजा कर भगवान का आह्वान करते हैं और उठो देव, कुंवारों का विवाह कराओ गाते हुए कुंवारों के विवाह कराने की प्रार्थना करते है.

पूजा के शुभ मुहूर्त
अमृत काल- दोपहर 12:59 बजे से 2:46 बजे तक
विजय मुहूर्त -दोपहर 1:54 बजे से 2:36 बजे तक
गोधूलि बेला शाम 5:14 बजे से 6:45 बजे तक

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग, हाईकोर्ट में याचिका

शादियों के लिए है केवल 9 मूहूर्त
कोरोना वायरस के कारण मार्च से लगे लंबे लॉकडाउन के बाद शादी समारोह की शुरूआत होने जा रही है. लॉकडाउन के चलते कई लोगों ने अपनी शादियों को टाल दी थी और कुछ लोग ने घर में ही शादी के कार्यक्रम कर लिए थे. जिन्होंने शादी टाली थी, वह देवउठनी एकादशी का इंतजार ही कर रहे थे. देव ऊठनी एकादशी की पूजा के साथ ही शादी के आयोजन शुरू हो जाएंगे. इस नवंबर माह में 26 और 30 नवंबर को शादी के योग है, जबकि अगले माह दिसंबर में 1,2 ,6 ,7 ,8, 9 और 11 तिथियों पर शादी के योग बन रहे है.

लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश पर योगी कैबिनेट की मुहर, 10 साल तक की सजा का प्रावधान

आने वाले 3 माह तक विवाह के कोई शुभ मुहूर्त नहीं 
15 दिसंबर से धनु की संक्रांति सूर्य के धनु राशि में गोचर के साथ मलमास प्रारंभ हो जाएगा, जिसका प्रभाव 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. इसके चलते 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 की अवधि तक मलमास होने के कारण शादी वर्जित रहेगी. इसके बाद 15 जनवरी 2021 से गुरु अस्त हो जाएंगे, जो 13 फरवरी 2021 को उदित होंगे. इस काल में भी शादियां वर्जित रहेगी. 14 फरवरी 2021 से शुक्र तारा अस्त रहेगा जो 18 अप्रैल 2021 को उदित होगा, अत: इस अवधि में भी शादियां नहीं हो पाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news