एक विवाह ऐसा भीः यहां दहेज में दिया जाता है दूल्हे को जहरीला सांप, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh765171

एक विवाह ऐसा भीः यहां दहेज में दिया जाता है दूल्हे को जहरीला सांप, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 40 सालों से सपेरा जनजाति को सरकार की किसी सुविधा का लाभ नहीं मिल सका है, जिस वजह से जनजाति सांप से रोजगार कमाने को मजबूर है.

सांकेतिक तस्वीर

कोरबाः अक्सर शादियों में दूल्हा-दुल्हन को अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए घर-गृहस्थी का सामान भेंट किया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक समुदाय ऐसा भी है, जिनके यहां वर-वधु को भेंट स्वरूप दहेज के साथ जहरीले सांप दिए जाते है. जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सोहागपुर गांव में रहने वाली संवरा (सपेरा समुदाय) जनजाति, जो यहां पिछले 40 सालों से रह रही है. उनके यहां शादी में जहरीले सांप देने की परंपरा है. रोजगार का दूसरा साधन न होने की वजह से उनके पूर्वजों ने इसे रिवाज का दे दिया है, ताकि वर-वधु के पास रोजगार का साधन रहे.

ये भी पढ़ेंः- शिवराज को ‘भूखा-नंगा’ बताने वाले बयान पर बैकफुट पर कांग्रेस, पार्टी नेता ने दिया BJP का साथ

सांप के बिना के शादी नहीं
छत्तीसगढ़ में वैसे तो अनेक जनजातियां निवास करती है, लेकिन संवरा समुदाय की जनजाति के यहां सांप जीविकोपार्जन का एक जरिया है. उनके यहां रिवाज है कि शादी में लड़की को दहेज के साथ 2 से 10 जहरीले सांप भेट किए जाते हैं. संपेरा समुदाय के मुखिया ने बताया कि अगर शादी में सांप नहीं दिए जाते है, तो शादी भी संपन्न नहीं मानी जाती है.

ये भी पढ़ेंः- नरोत्तम मिश्रा के बेटे ने इमरती देवी को लेकर कर डाली ये भविष्यवाणी, सच नहीं हुई तो पड़ेगी कीमत चुकानी

उन्होंने बताया कि सांप का इंतेजाम नहीं होने से किसी ओर से सांप मांगकर दहेज दिया जाता है और फिर ही शादी संपन्न मानी जाती है. इस सपेरा जनजाति के यहां बचपन से ही सांपों के साथ रहना और दोस्ती करना सिखा दिया जाता है. ऐसे ही दो बच्चें इस फोटों में सांप को हाथों में उठाए खड़े हैं. जो कुछ देर पहले सांप के साथ खिलौनो की तरह खेल रहे थे.

fallback

सरकार से कोई सुविधा नहीं मिल रही
प्रदेश की संवरा जनजाति, यहां पिछले 40 सालों से रहती आ रही है, लेकिन मुखिया ने बताया कि इतने सालों में सरकार से कोई सहायता नहीं मिल पाई है. समुदाय के लोग इस कारण सांप पर ही रोजगार के लिए आश्रित है. सांप दिखाकर ये लोग अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं. इसी कारण इन्होंने शादी में सांप देने का रिवाज बनाया ताकि दूल्हा-दुल्हन सांप के माध्यम से ही अपना भरण-पोषण कर सके. 

WATCH LIVE TV

Trending news