MP News Today Live: धार में जहरीले कचरे को लेकर हुआ बवाल; गरियाबंद मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585468

MP News Today Live: धार में जहरीले कचरे को लेकर हुआ बवाल; गरियाबंद मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

MP Today Latest News Update 03 January 2025 LIVE: आज 03 जनवरी दिन शुक्रवार है. भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा के खिलाफ लगातार जांच चल रही है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: धार में जहरीले कचरे को लेकर हुआ बवाल; गरियाबंद मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 03 January 2025 LIVE: आज 03 जनवरी दिन शुक्रवार है. आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, भाजपा संगठन चुनाव के तहत नए जिला अध्यक्षों के नामों के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. आज कहां रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय? मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

04 January 2025
19:27 PM

Bhopal news: स्पा सेंटरों में छापेमारी

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने स्पा सेंटर पर छापे मार करवाई की. शहर में करीब एक दर्जन जगहों पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी. कार्रवाई के दौरान तीन दर्जन से अधिक युवक-युवती गोरख धंधे में लिप्त पाए गए. शहर के नाम जगहों पर चल रहा था धंधा.

18:45 PM

Dhar news: परिवार में आपसी विवाद 

धार के भोजनगर कॉलोनी में एक परिवार में आपसी विवाद हो गया. इस विवाद में परिवार ने अपनी कार में आग लगा दी. विवाद का कारण फिलहाल अज्ञात है, पुलिस जांच में जुटी.

18:00 PM

singrauli news: 4 लोगों का मिले शव

सिंगरोली जिले के हिंडाल्को गेट के पास सेफ्टिग टैंक पर 4 लोगों के शव मिले. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, हत्या की जताई जा रही है आशंका. दो मृतक की हुई पहचान, बरगवां थाना क्षेत्र के बताए जा रहे दोनों मृतक.  अन्य लोगों की पुलिस कर रही पहचान, आधा दर्जन पुलिस बल मौके पर मौजूद.

17:38 PM

Neemuch news- अंतरराज्यीय ड्रग माफिया गिरफ्तार

नीमच पुलिस ने मोस्ट वांटेड अंतरराज्यीय ड्रग माफिया को किया गिरफ्तार, मप्र, राजस्थान और हरियाणा में 11 मामले दर्ज, 7 में था वांटेड. मादक पदार्थों की तस्करी, अपहरण सहित कई अपराधों को अंजाम दिया था. देसी पिस्टल और कारतूस हुई बरामद 

17:36 PM

Raipur news: बच्चा चोर महिला गिरफ्तार 

रायपुर के आंबेडकर अस्पताल से बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला गिरफ्तार, बच्चा लेकर फरार होने से पहले रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार. बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद. बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की आशंका.

17:35 PM

Bastar news-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में कार्रवाई

बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, कोई भी अपराधी हो वह बच नहीं सकता. 

17:34 PM

Ujjain News

उज्जैन में वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन. 
पदवृद्धि की मांग कर रहे वेटिंग शिक्षकों ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से दंडवत चलकर महाकाल मंदिर तक यात्रा की.
प्रदेश भर से उज्जैन में एकत्रित हुए वेटिंग शिक्षक. 
तीन दिन उज्जैन में रहकर सभी वेटिंग शिक्षक शिप्रा नदी और टावर चौक पर प्रदर्शन करेंगे. 

16:18 PM

Gwalior News
ग्वालियर नगर निगम मुख्यालय में लगी आग. 
नगर निगम मुख्यालय के जनकल्याण विभाग में लगी आग.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आई सामने. 
नगर निगम का दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू
नगर निगम आयुक्त ने मुख्यालय में आग लगने के कारणों के जांच के दिए आदेश 

15:32 PM

Dhamtari News

धमतरी पिछड़ा वर्ग समाज ने नगरी ब्लॉक में कराया बंद.
अपनी 6 सूत्रीय मांग को लेकर कराया बंद. 
नगरी ब्लॉक में दिखा बंद का व्यापक असर.
पंचायत राज अधिनियम के तहत 25% आरक्षण को शिथिल करते हुए 50% आरक्षण देने की है मांग.
पेशा एक्ट अधिनियम को शिथिल करते हुए समान अधिकार देने की है मांग.
निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण सुनिश्चित करने की है मांग.

14:50 PM

Surajpur News
सूरजपुर में दल से बिछड़े दंतेल हाथी ने घर पर किया हमला. 
मिट्टी में दबने से 7 माह की बच्ची की हुई मौत, मां को आई गंभीर चोट.
घर के बाकी सदस्यों ने भाग कर बचाई अपनी जान. 
खोड वन परिक्षेत्र के हरचौका गांव की घटना.

14:21 PM

Gariaband News

गरियाबंद के सोरनामाल जंगल में तीन नक्सली के मारे जाने की खबर.
डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही.
तीन सौ जवान कल रात सर्चिंग पर निकले थे.
ओडिशा नवरंगपुर की ओर से भी जवानो ने की थी घेराबंदी.
नक्सलियों के होने की सूचना पर चलाया गया था सर्च ऑपरेशन.

14:03 PM

Dhar News

धार में जहरीले कचरे को लेकर हुआ बवाल
दो लोगों ने की आत्मदाह करने की कोशिश 
विरोध में लोगों का उग्र प्रदर्शन
सड़कों पर आए लोग 

12:04 PM

Pithampur: पीथमुपर से बड़ी खबर

यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध कर रहे हैं लोगों में से दो युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. युवकों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि राजकुमार रघुवंशी और राज पटेल नामक इन युवकों ने पीथमपुर में कचरा का विरोध करते हुए आत्मदाह का प्रयास किया है.

11:09 AM

Dhar News: धार में हंगामा

धार जिले के पीथमपुर में प्रदर्शनकारियो के हांगमा बवाल बढ़ाता जा रहा है, प्रदर्शनकारी अब सडकों पर जाम लगाने लगे हैं. अलग-अलग मार्गो पर भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिससे यातायात रुकने लगा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है और प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया है. फिलहाल प्रदर्शकारी और पुलिस के बीच जद्दोजहद चल रही है.

10:53 AM

ED Raid: ईडी दफ्तर पहुंचे कवासी लखमा

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. दफ्तर जाने से पहले उन्होंने कहा कि मैं निर्देश हूं.. सरकार जानबूझकर मुझे फंसाने की कोशिश कर रही.. क्योंकि मैं बस्तर की आवाज उठाता हूं.. कवासी ने कहा कानून पर मुझे भरोसा है.. 

10:38 AM

Dhar News: धार के पीथमपुर में आज बाजार बंद

धार जिले के पीथमपुर में आज सर्वदलीय संगठनों, सर्व समाज, मजदूर संगठनों, पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर रक्षा मंच, शहर और राजनीतिक पार्टी के लोगों सहित कई संगठनों न बंद का आह्वान किया. /uex विरोध भोपाल से लाए यूनियन कार्बाइड कचरे का पीथमपुर में निष्पादन प्रक्रिया का किया जा रहा है.

09:14 AM

Morena News: ट्रैक्टर की टक्कर से दो छात्रों की मौत

मुरैना के पोरसा में नगरा थाना क्षेत्र के अमोलपुरा गांव के पास गुरूवार देर शाम को बाइक सवार दो छात्रों की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई. दोनों ही छात्र शाम को पोरसा कस्बे में ही कोचिंग पढ़ने के लिए गए थे. इसके बाद दोनों अमोलपुरा क्षेत्र में स्थित माता मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर को पकड़ लिया है.

09:04 AM

Mohan Bhagwat: इंदौर जाएंगे RSS सुप्रीमो मोहन भागवत

इंदौर में शुक्रवार को संघ के घोष वादन कार्यक्रम का समापन होगा. इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक RSS सुप्रीमो भागवत लगभग 12 बजे इंदौर आएंगे.

09:00 AM

MP News: बॉलीवुड फिल्म अभिनेता केके मेमन ने अपनी पत्नी के संग STR में मनाया नए साल का जश्न

नर्मदापुरम- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बॉलीवुड अभिनेता केके मेनन ने अपनी पत्नी निवेदिता भट्टाचार्य के साथ नया साल का जश्न मनाया. वे यहां लगभग चार दिन तक रुके, इस दौरान उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मलपुरा ,चूरना,कपिलधारा सहित कई हिस्सों में जंगल सफारी की. इस दौरान फिल्म अभिनेता केके मेनन अपने अनुभव बताते हुए पार्क प्रबंधन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सफारी के दौरान बाघ, तेंदुए और उनके शावकों को देखा.

08:02 AM

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड.. 

उत्तर की ओर से आ रही शुष्क हवाओं से कुछ जगहों पर ठिठुरन भरी ठंड.. आगामी 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं.. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.2 ℃ बलरामपुर में दर्ज.. रायपुर में 10.4, बिलासपुर 11, अम्बिकापुर 5.4, जगदलपुर 11.6 और दुर्ग में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

07:52 AM

CM Sai News: रायपुर दौरे पर सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे रायपुर का दौरा.. 10.30 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे मुख्यमंत्री साय.. विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री.

07:00 AM

CM Mohan Yadav:  मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  सुबह 10:30 एनसीईआरटी परिसर भोपाल में राष्ट्रीय कला उत्सव 2024 25 का उद्घाटन करेंगे. 11:30 रविंद्र भवन में 31वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. डोंगला वैधशाला के ऑटोमेशन कर का वर्चुअल लोकल बंद करेंगे 12: 40 पर सीएम हाउस में मुलाकात के लिए समय आरक्षित दोपहर 3:00 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे. 3:15 पर श्रम विभाग की बैठक 4:30 समाधान ऑनलाइन की बैठक.

06:59 AM

Damoh News: झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक को मारी गोली

दमोह में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां दो पक्षो में चल रहे विवाद को शांत कराने गए युवक को गोली मार दी गई. अब घायल युवक अस्प्ताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहा है.

06:58 AM

MP News: एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

मध्यप्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान को बनाया गया है. चुनाव अधिकारी मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स को चुनेंगे.

Trending news