Trending Photos
जबलपुर: उपचुनाव अब सिर्फ जुबानी जंग तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि वायरल वीडियो के जरिए भी लड़ा जा रहा है. अभी तक नेताओं के जुबानी जंग और पैसा बांटने वाले वीडियो वायरल होते थे, लेकिन अब आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक-दूसरे पर छींटाकशी की जा रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें इसमें कमलनाथ को सपेरा, जीतू पटवारी को कमलनाथ का हेल्पर तो वहीं दिग्विजय सिंह को नाग के रूप में दर्शाया गया है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं कर रहा है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में सपेरे के चेहरे पर कमलनाथ का चेहरा लगाया गया है. जबकि नाग पर दिग्विजय सिंह का चेहरा लगाया है. वहीं सपेरे के हेल्पर के रूप में जीतू पटवारी को दिखाया गया है. धुन बीन वाली बज रही है. वायरल वीडियो में कमलनाथ सांप से खेलते हुए दिख रहे हैं. इसमें जीतू पटवारी को उनकी मददकर्ता के रूप में दिखाया गया है. वहीं सांप की टोकरी को कांग्रेस बताया गया है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नशे पर सियासत: बीजेपी बोली-उनकी शराब 'शेर छाप' और कांग्रेस की 'कुकुर छाप'
दमोह के कांग्रेस के पूर्व विधायक के बीजेपी में शामिल होने से जोड़कर देखा जा रहा है वीडियो
दमोह से कांग्रेस विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद तेजी से वीडियो वायरल किया जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच इससे पहले ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
सिंधिया-सोनिया गांधी का वीडियो भी हो चुका है वायरल
सिंधिया को गद्दार कहते हुए सोनिया गांधी (रानी लक्ष्मीबाई) वाला वीडियो हो या बाहुबली (सिंधिया) का जनता का भरोसा जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुका है. हालांकि इस वीडियो पर अभी तक न तो कांग्रेस का कोई रिएक्शन आया है न ही बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया दी है.
कमलनाथ ही सबकुछ-शिवराज
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांग्रेस में भगदड़ मची है, विचारवान लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. डूबते जहाज की सवारी कौन करना चाहेगा? यह देश वाली कांग्रेस नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री हो तो कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष हो तो कमलनाथ बाकी सब अनाथ वाली कांग्रेस है.
WATCH LIVE TV