MP: दिग्विजय सिंह ने CAA को बताया गांधी के विचारों की हत्या, कहा- हर धर्म के लोग करें CAA का विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh631848

MP: दिग्विजय सिंह ने CAA को बताया गांधी के विचारों की हत्या, कहा- हर धर्म के लोग करें CAA का विरोध

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'गांधी की हत्या करने वाले लोग ही आज CAA जैसा कानून लाकर गांधी के विचारों की हत्या कर रहे हैं.'

फाइल फोटो

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने एक बार फिर CAA (Citizenship Amendment Act) को लेकर बीजेपी और RSS पर निशाना साधा. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को गांधी के विचारों की हत्या बताया.

लेखक लज्जा शंकर हरदेनिया की किताब 'एजेंडा RSS' के उर्दू तर्जुमे के विमोचन पर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी की हत्या करने वाले लोग ही आज CAA जैसा कानून लाकर गांधी के विचारों की हत्या कर रहे हैं. हम नफरत फैलाने वाले कानून के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे. दिग्विजय सिंह ने अपील की है कि केवल मुस्लिम ही नहीं हर धर्म के लोग CAA का विरोध करें. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'देश में हमेशा इंसानियत की कद्र हुई है. भारतीय संविधान में सभी को समान अधिकार मिला है.'

उन्होंने कहा कि विवेकानंद की बात करने वाली बीजेपी को बता दूं कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था सनातन और इस्लाम एक ही हैं. एक शरीर है, एक आत्मा है. वहीं, संघ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि RSS रजिस्टर्ड संस्था नहीं है. उसकी कोई मेंबरशिप भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: एंटी CAA रैली में सुशांत सिंह ने कही देश छोड़ने की बात, कहा- 'हम तो जा सकते हैं, लेकिन...'

Trending news