गूड न्यूजः हाई-टेक सुविधाओं के साथ जबलपुर में खुलेगा ड्राइविंग स्कूल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh755000

गूड न्यूजः हाई-टेक सुविधाओं के साथ जबलपुर में खुलेगा ड्राइविंग स्कूल

पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशीप मॉडल के तहत इस काम को तीन करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया जाएगा. ड्राइविंग स्कूल खुलने से लोग कम फीस में नियमानुसार वाहन चलाना सीख सकेंगे

जबलपुर RTO

जबलपुरः मध्य प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने जबलपुर वासियों को सौगात दी है. शहर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में ड्राइविंग स्कूल बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है. शासन ने जबलपुर परिवहन कार्यालय को इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही परिवहन कार्यालय को बरगी के मुकनवारा क्षेत्र में 15 एकड़ की जमीन भी आवंटित कर दी है, जहां ड्राइविंग स्कूल का निर्माण किया जाएगा.

  1. तीन करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ड्राइविंग स्कूल
  2. प्रदेश का पहला हाईटेक ड्राइविंग स्कूल हो सकता है
  3. 15 एकड़ की जमीन को आवंटित कर दिया गया है

ये भी पढ़ेंः-उपचुनाव की घोषणा से पहले 148 अफसरों के तबादले, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

तीन करोड़ रुपये की लागत से बने स्कूल में सीखेंगे ड्राइविंग
पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशीप मॉडल के तहत इस काम को तीन करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया जाएगा. ड्राइविंग स्कूल खुलने से लोग कम शुल्क में नियमानुसार वाहन चलाना सीख सकेंगे. शासन द्वारा यहां ड्राइविंग कक्षाएं संचालित होगी, जिसके लिए वाहनों की उपलब्धता के साथ ही ट्रेनरों की भी नियुक्ति की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः-इंदौर: शिवराज-सिंधिया के दौरे से पहले लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने पूछा 'कब सड़क पर आओगे महाराज'

प्रदेश का पहला हाईटेक ड्राइविंग स्कूल होगा
जबलपुर के RTO संतोष पॉल ने बताया कि शासन को स्कूल का मॉडल भेज दिया गया है, वहां से परमिशन मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि जबलपुर में खुलने वाला ये ड्राइविंग स्कूल राज्य का पहला हाईटेक और सभी सुविधाओं से युक्त स्कूल होगा.  

WATCH LIVE TV

Trending news