आज शनिवार को सिंधिया और सीएम शिवराज सांवेर में नर्मदा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने के लिए आ रहे हैं
Trending Photos
इंदौरः मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों ने एक्टिव रुख अपना लिया है. इस बीच इंदौर में शिवराज-सिंधिया के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने शहर की सड़कों पर सिंधिया विरोधी पोस्टर लगा दिए हैं. यहां इंदौर में तुलसी सिलावट के गढ़ सांवेर में भी उपचुनाव होना है और आज शनिवार को सिंधिया और शिवराज का इंदौर में दौरा है. कांग्रेसियों ने उनके स्वागत में 'कब सड़क पर आओगे महाराज' के पोस्टर लगाए हैं.
'शहर की जनता बन रही कंकाल, सड़कों पर कब आओगे शवराज'
'सड़कों पर कब आओगे शवराज'
इससे पहले भी कल शुक्रवार को कांग्रेस के नेताओं ने सिंधिया और सीएम के दौरे के विरोध में नकली कंकाल और पोस्टर लगाकर विरोध किया था. उन्होंने पोस्टरों पर 'शहर की जनता बन रही कंकाल, सड़कों पर कब आओगे शवराज' लिखकर शहर में हो रही हॉस्पिटल विभाग की लापरवाही पर एक्शन लेने को कहा था. और आज फिर उन्होंने सांवेर रोड पर सिंधिया के पोस्टर चिपका दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः- इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में शव को कुतर गए थे चूहे, अब मजिस्ट्रियल जांच...
नर्मदा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन है दौरे का लक्ष्य
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस शिवराज को सिंधिया ने किसानों का खून करने वाला बताया था, आज वो उसी के लिए वोट मांगने सड़कों पर आएंगे. उन्होंने कहा कि मार्च में सरकार गिराते समय सिंधिया ने जनता से वादा किया था कि वे सड़कों पर आएंगे, लेकिन वो तो हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं. साथ ही कहा कि जनता सिंधिया को सड़कों पर देखने के लिए इंतजार कर रही है.
WATCH LIVE TV