Dussehra 2020: आज के दिन ये 3 चीजें देखने से चमकेगी किस्मत, जानें कैसे होगा लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh772428

Dussehra 2020: आज के दिन ये 3 चीजें देखने से चमकेगी किस्मत, जानें कैसे होगा लाभ

आज देश भर में दशहरा (Dussehra 2020) यानी विजय दशमी (Vijayadashmi) का पर्व मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण का वध कर विजय प्राप्त की थी. इस दिन को अच्छाई का दिन कहा जाता है.

फाइल फोटो

आज देश भर में दशहरा (Dussehra 2020) यानी विजय दशमी (Vijayadashmi) का पर्व मनाया जा रहा है. इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण का वध कर विजय प्राप्त की थी. इस दिन को अच्छाई का दिन कहा जाता है. ज्योतिषविदों की मानें तो इस दिन कुछ खास चीजों के दर्शन होना बेहद शुभ माना जाता है.

जल में तैरती मछली के दर्शन शुभ
विजय दशमी पर जल में तैरती मछली के दर्शन को बड़ा शुभ माना गया है. अगर किसी नदी या तालाब के नजदीक से गुजरते हुए आपको पानी में तैरती मछलियां नजर आ जाएं तो समझ लीजिए आपका भाग्य चमकने वाला है. ये आपके जीवन से तमाम संकटों के दूर होने का संकेत है.

 देव दर्शन करना भी इस दिन शुभ माना गया
विजय दशमी को यात्रा तिथि भी कहते हैं. अपने गांव या शहर से कहीं दूर यात्रा करते हुए भगवान के मंदिर में देव दर्शन करना भी इस दिन शुभ माना गया है. आप भगवान राम या भगवान शिव के किसी भी मंदिर में जाकर उनके दर्शन कर सकते हैं.

नीलकंठ पक्षी का दिखना बड़ा ही शुभ 
ज्योतिष के मुताबिक, दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी का दिखना बड़ा ही शुभ माना जाता है. दशहरे पर इसका दिखना आपके अच्छे समय की शुरुआत होने के संकेत जैसा है. भगवान राम ने इस पक्षी को देखने के बाद ही रावण को पराजित किया था. नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का ही रूप माना जाता है.

ये भी पढ़ें: शिवराज ने रावण से की नाथ की तुलना, कमलनाथ बोले- 2018 की तरह आपको फिर घर बैठाएगी जनता

दशहरे के दिन पान खाने का भी विशेष महत्व 
दशहरे के दिन पान खाने का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन श्रीराम भक्त हनुमान को पान चढ़ाने से मन की मुरादें पूरी होती हैं. दरअसल पान को विजय का सूचक माना गया है. पान का बीड़ा शब्द का एक महत्व यह भी है इस दिन हम सन्मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news