कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बयान का EC ने लिया संज्ञान, शासन और कलेक्टर से मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh750421

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बयान का EC ने लिया संज्ञान, शासन और कलेक्टर से मांगा जवाब

निर्वाचन आयोग द्वारा मामले को संज्ञान लेने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सराहना की है. आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में चुनाव आयोग उचित कार्रवाई कर उदाहरण पेश करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चाहे तो इमरती देवी के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा सकता है.

कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बयान का EC ने लिया संज्ञान, शासन और कलेक्टर से मांगा जवाब

भोपाल: शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी के, ‘’हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी.'' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस संबंध में चुनाव आयोग ने शासन और कलेक्टर से जवाब मांगा है. शासन और कलेक्टर से यह जवाब मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मांगा गया है.

कई जिलों के किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का पैसा, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दिनों वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह कह रहीं हैं,''हम कलेक्टर को कहेंगे, तो उतनी सीटें हमें मिल जाएंगी.'' उनके इस बयान पर कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी.

निर्वाचन आयोग द्वारा मामले को संज्ञान लेने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सराहना की है. आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में चुनाव आयोग उचित कार्रवाई कर उदाहरण पेश करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग चाहे तो इमरती देवी के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा सकता है. 

MP में बस संचालकों ने की 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग, सरकार लेगी अंतिम फैसला

आपको बता दें कि इमरती देवी के इस बयान पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी आपत्ति जताई थी. उन्होंने IAS OFFICERS ASSOCIATION के चुप्पी पर भी सवाल उठाया था. 

Watch Live TV-

Trending news