छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 68 नए मामले, राज्य में अब Covid-19 के 281 एक्टिव केस
Advertisement

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 68 नए मामले, राज्य में अब Covid-19 के 281 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 360 हो गई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 281 हो गई है. अब तक कुल 79 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद घर अस्पतालों से डिस्चार्ज जा चुका है. 

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ कहां 2 हफ्ते पलले तक कोरोना मुक्त होने के बेहद करीब आ गया था. बीते 15 दिनों में तस्वीर बिल्कुल उलट हो गई है. पिछले दो हफ्ते से छत्तीसगढ़ में रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 68 नए कोरोना संक्रमित मिले है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 360 पहुंच गया है.

भोपाल के ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और ब्यूटी पॉर्लर, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन

इनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित मुंगेली जिले से मिले. बेमेतरा से 13, राजनांदगांव से 12, बालोद से 6, कांकेर से 4, बिलासपुर और जशपुर से 2-2, बलरामपुर व सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. राजनांदगांव में पूर्व में संक्रमित पाए गए डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर की बेटी, पत्नी और पड़ोसन में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

राज्य में अब तक कुल 79 लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद घर अस्पतालों से डिस्चार्ज जा चुका है. अब राज्य में कोरोना के 281 सक्रिय मरीज हैं. इनमें रायपुर एम्स में 49, कोविड-19 अस्पताल माना में 70, कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर में 41, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 21, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 12, राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज 34 मरीजों का इलाज चल रहा है.

MP: मोटर साइकिल का पहिया चुरा रहा था शख्स, बच्ची ने देखा तो कर दी उसकी हत्या

छत्तीसगढ़ में कोरोना के जिलेवार आंकड़े
दुर्ग-10, राजनांदगांव-35, बालोद-24, बेमेतरा-3, कवर्धा-13, रायपुर-9, धमतरी-2, बलौदाबाजार-19, गरियाबंद-5, बिलासपुर-42, रायगढ़-10, कोरबा-41, जांजगीर-15, मुंगेली-70, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-8, सूरजुपर-8, बलरामपुर-9, जशपुर-3, कांकेर-12.

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा
राजनांदगांव-34, बालोद-16, बेमेतरा-15, कवर्धा-6, रायपुर-2, धमतरी-2, बलौदाबाजार-17, गरियाबंद-4, बिलासपुर-47, रायगढ़-10, कोरबा-12, जांजगीर-10, मुंगेली-70, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-7, कोरिया-7, सूरजपुर-1, बलरामपुर-9, जशपुर-3, कांकेर-12.

छत्तीसगढ़ में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा
दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-8,कवर्धा-7, रायपुर-7, बलौदाबाजार 2, गरियाबंद - 1,   बिलासपुर-1, कोरबा- 29, जांजगीर-5, सूरजपुर- 7, कोरिया-1. अच्छी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक एक भी जान नहीं गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news