Trending Photos
रायपुर : कोरोना काल में छात्रों को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.
UGC द्वारा जारी निर्देश के पालन में विद्यार्थियों को प्रश्न प्रत्र ऑनलाइन भेजने का निर्णय लिया गया है. प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखने की समय-सीमा के साथ उत्तर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी. निर्धारित अंतिम तिथि तक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन और परीक्षा केन्द्र पर स्पीड पोस्ट से पोस्ट करने का विकल्प दिया जाएगा. किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जाए.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में साढ़े 8 हजार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, अब तक 48 लोगों की मौत
आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एवं क्लास रूम टीचिंग के बारे भी आवश्यक निर्णय लिया गया है. इसके तहत कक्षा 12वीं का स्टेट बोर्ड और सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है.
watch live tv: