MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राजस्थान दौरे पर CM मोहन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2561573

MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राजस्थान दौरे पर CM मोहन

MP News Live Updates: आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राजस्थान दौरे पर CM मोहन
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 17 December 2024 LIVE: आज 17 दिसंबर दिन मंगलवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. वहीं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. वे पीएम मोदी के जयपुर दौरे के दौरान कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

17 December 2024
08:25 AM

Gwalior News: ऑटो चालक ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
​ऑटो चालक ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, बीच बाजार में ऑटो चालक ने दो पहिया पर चलाई ऑटो, ऑटो चालक ने ग्वालियर शहर के अलग-अलग इलाकों में किया ऑटो से स्टंट, ऑटो स्टंट के वीडियो ऑटो चालक ने अपनी सोशल मीडिया पर किए वायरल, वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ऑटो चालक की तलाश में जुटी.

08:00 AM

Chhattisgarh News: राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड
​राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड. उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से बदलेगा का मौसम. अगले कुछ दिन समुद्र से नमी वाली हवा करेगी प्रदेश में प्रवेश. नमी की वजह से आज कुछ जगहों पर छाए रहेंगे बादल. कुछ जगह पर हल्की बारिश होने की भी संभावना. प्रदेश में पहली बार पहाड़ी ही नहीं मैदानी इलाकों में भी एक साथ चली शीतलहर.

07:39 AM

MP News: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड
​मध्यप्रदेश में इस बार ठंडा दिसंबर में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 8 दिन से शीतलहर चल रही है,कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. कड़ाके की ठंड की वजह से जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है, हरदा में गेंहू के पौधों की पत्तियों पर बर्फ भी जम सकती है.

07:14 AM

Chhattisgarh News: विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज
​विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज. आज भी सदन में हंगामे के आसार. डिप्टी सीएम लोक निर्माण मंत्री अरुण साव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.

06:57 AM

MP News: सीएम डॉ.मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
​सुबह 09 बजे सीएम भोपाल स्टेट हेंगर से जयपुर के लिए होंगे रवाना. पीएम मोदी के जयपुर दौरे में सीएम डॉ मोहन यादव भी होंगे कार्यक्रमो में शामिल. 3.40 बजे ग्वालियर आगमन, स्थानीय कार्यक्रमो में होंगे शामिल. 5.25 भोपाल आगमन, शाम 5.44 बजे लाल परेड ग्राउंड भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का करेंगे उद्धघाटन.रात 8 बजे VC से प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करेंगे सहभागिता.

Trending news