छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में होगा फ्री में एडमिशन, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh740600

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में होगा फ्री में एडमिशन, आदेश जारी

दरअसल, संचालक लोक शिक्षण को शिकायत मिली थी कि कुछ जिलों के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियों जैसे-ए.एफ, पी.बी.एफ, स्काउट, रेडक्रॉस और शाला शुल्क लिया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. इस संबंध में संचालक लोक शिक्षण ने सभी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. संचालक लोक शिक्षण की तरफ से यह फैसला कुछ जिलों में फीस शुल्क आदि लिए जाने की शिकायत पर लिया गया है. 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, यूनिवर्सिटी चाहे तो फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की परीक्षा ले सकते हैं

दरअसल, संचालक लोक शिक्षण को शिकायत मिली थी कि कुछ जिलों के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के दौरान स्थानीय निधियों जैसे-ए.एफ, पी.बी.एफ, स्काउट, रेडक्रॉस और शाला शुल्क लिया जा रहा है. आदेश में संचालक लोक शिक्षण ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संकट के चलते सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. इसलिए छात्रों से कोई भी शुल्क न लिया जाए.

Watch Live TV-

Trending news