मामला भिंड के देहात थाना क्षेत्र का जहां सुंदरपुरा गांव का है. जहां के एक दस साल की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है. बच्ची का आरोप है कि उसका पिता अक्सर उसके साथ मारपीट करता है.
Trending Photos
प्रदीप शर्मा/भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक 10 साल की मासूम ने अपने पिता की प्रताड़ना से परेशान होकर एक दस साल की बच्ची ने होमगार्ड को अपनी आपबीती सुनाई. बच्ची ने कहा,' अंकल पापा घर में बंद रखते हैं, पीटते हैं.'
मामला भिंड के देहात थाना क्षेत्र का जहां सुंदरपुरा गांव का है. जहां के एक दस साल की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है. बच्ची का आरोप है कि उसका पिता अक्सर उसके साथ मारपीट करता है. गुरुवार को भी वह अपने पिता के साथ भिंड बस स्टैंड पर थी, तभी उसके पिता ने किसी बात पर सरेआम उसकी पिटाई की. पिता से प्रताड़ित मासूम पिटाई के बाद हिम्मत कर बस स्टैंड पर तैनात होमगार्ड सैनिक शैलेंद्र द्विवेदी के पास जा पहुंची और आपबीती सुनाई.
ये भी पढ़ें-जिम से लौटे बेटे को कुत्ता घुमाने के लिए कहा, युवक ने मां-बाप को दी खौफनाक सजा
बच्ची ने बताया कि 4 महीने पहले उसकी मां की मौत हो गयी थी. तब से ही उसका पिता उसे परेशान कर रहा था.उसने बताया कि उसके पिता ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी. इतना ही नहीं उसका पिता उसे घर में बंद रखता है और घर से बाहर नहीं जाने देता है. अगर वह अपने पिता से कोई बात कहती है तो उसकी बेरहमी से पिटाई करता है.
फिलहाल बच्ची की शिकायत पर कागजी कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि अब तक पिता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आपको बता दें कि एक हफ्ते में मासूम बच्चों द्वारा अपने परिजनों ने खिलाफ ये दूसरी शिकायत है. इससे पहले भी इंदौर में एक 6 साल की बच्ची ने अपनी मां के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. बच्ची ने आरोप लगाया कि मां, पापा से भी लड़ती है और मुझे भी मारती है. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले.
Watch LIVE TV-