छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार (RTE) आवेदन के तहत छात्रों की पहली लॉटरी लग चुकी है. जिसमें 54 हजार 102 छात्रों को 6461 स्कूलों में एडमिशन दे दिया गया है. जहां राज्य में 54102 छात्रों का चयन हो गया है, वहीं 17111 छात्र ऐसे भी हैं जिनका चयन अब भी नहीं हो पाया है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार (RTE) आवेदन के तहत छात्रों की पहली लॉटरी लग चुकी है. जिसमें 54 हजार 102 छात्रों को 6461 स्कूलों में एडमिशन दे दिया गया है.
जहां राज्य में 54102 छात्रों का चयन हो गया है, वहीं 17111 छात्र ऐसे भी हैं जिनका चयन अब भी नहीं हो पाया है. जिन बच्चों को प्रवेश नहीं मिला है या जिनका आवेदन रद्द हुआ है, वे छात्र दूसरे स्कूलों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में सावन की सोमती अमावस्या पर पहली बार सूनी रही भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट
आपको बता दें कि 21 जुलाई से दुबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी. अब विद्यार्थी RTE में चयन नहीं होने पर दुसरे स्कूलों के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.