BJP अंडा वितरण के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने कहा हम ऐसा वातावरण बनाने के पक्ष में नहीं जहां बच्चों को अलग-अलग बैठकर
Trending Photos
भोपालः शिवराज सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि BJP अंडा वितरण के पक्ष में बिलकुल भी नहीं है. कुछ दिनों पहले राज्य मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडे व फल वितरित किए जाना चाहिए. साथ ही कहा था अगर BJP इसका विरोध करती है तब भी वो अपने फैसले पर बनी रहेंगी. जिसपर उन्होंने अब अपनी राय को पूर्णतः निजी बताया है. आपको बता दें कि जैन संत ने कहा शिवराज सरकार
BJP नहीं है अलग माहौल के पक्ष में
राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि BJP अंडा वितरण के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है. उन्होंने कहा हम ऐसा वातावरण बनाने के पक्ष में नहीं जहां बच्चों को अलग-अलग बैठकर भोजन करना पड़े. साथ ही कहा है जिसे अंडा खाना है वो घर पर खाने के लिए स्वतंत्र हैं, सरकार इसे वितरित नहीं करेगी. शिक्षा मंत्री ने जाहिर किया है कि BJP और राज्य सरकार इमरती देवी की बात का समर्थन नहीं करती हैं.
बच्चों को अंडे खिलाने पर अड़ीं इमरती देवी, बोलीं- विरोध होता है तो हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता
इमरती देवी ने बताई अपनी निजी राय
स्कूली शिक्षा मंत्री के बयान आते ही इमरती देवी ने भी साफ कर दिया है कि अंडा वितरित करने का सुझाव, उनकी पूर्णतः निजी राय है. उन्होंने कहा वे राज्य सरकार के फैसले का समर्थन करेंगी. इंदर सिंह परमार ने अपने बयान में कहा है कि इमरती देवी अपनी निजी राय रखने के लिये स्वतंत्र हैं, लेकिन राज्य सरकार स्कूलों में अंडा वितरित नहीं करेगी.
मंत्री इमरती देवी की मांग पर बिफरे जैन संत, सीएम को लेटर लिख कहा- अपना रुख स्पष्ट करें
कुपोषण दूर करने के लिए है जरूरी
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बयान दिया था कि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कुपोषण को दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों में अंडे और फल का वितरण किया जाता है. उन्होंने कमलनाथ सरकार में भी यही सुझाव दिया था, जिसपर BJP ने जमकर विरोध किया था. और अब BJP की सरकार में भी इमरती देवी ने स्कूलों में अण्डे बांटने की बात कही, जिसपर उन्हें BJP की राज्य सरकार का समर्थन नहीं मिला.
Watch live TV