जिसके खिलाफ दर्ज थे 2 दर्जन से ज्यादा मामले उसकी लग्जरी कार से चुनाव प्रचार करते थे कंप्यूटर बाबा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh787535

जिसके खिलाफ दर्ज थे 2 दर्जन से ज्यादा मामले उसकी लग्जरी कार से चुनाव प्रचार करते थे कंप्यूटर बाबा

कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर कार्रवाई जुटाने पर रमेश तोमर का नाम सामने आया था, जिसकी गाड़ी से कंप्यूटर बाबा ने उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.

जिसके खिलाफ दर्ज थे 2 दर्जन से ज्यादा मामले उसकी लग्जरी कार से चुनाव प्रचार करते थे कंप्यूटर बाबा

इंदौर / वैभव शर्मा: जिला प्रशासन की कार्रवाई का सामने कर रहे कंप्यूटर बाबा के भक्त भी अब प्रशासन के निशाने पर आ गये है. मंगलवार की सुबह बाबा के सबसे करीबी माने जाने वाले रमेश तोमर के पांच ठिकानों पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया. मकानों के अलावा तोमर ने जिस सरकारी जमीन पर कब्जा करके 3 मोबाइल टावर लगवा रखे थे, जिससे हजारों रुपये महीना किराया तोमर वसूलता था, उन तीनों टावरों को भी प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग से डिसकनेक्ट करा दिया. इस कार्रवाई को नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस के मिलकर करीब 200 कर्मचारियों ने अंजाम दिया.

अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं

गाड़ी जब्त होने के बाद निशाने पर आया तोमर
कंप्यूटर बाबा जिस लग्जरी इनोवा गाड़ी में सवार होकर प्रदेश भृमण पर निकलते थे, वो गाड़ी रमेश तोमर के नाम पर ही रजिस्टर है. कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने इनोवा गाड़ी को जब्त की थी, जिसकी जानकारी जुटाने पर रमेश तोमर का नाम सामने आया था. कंप्यूटर बाबा ने इसी गाड़ी से उपचुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार किया था.

fallback

तोमर और उसके बेटे पर दर्ज 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले
रमेश तोमर पर इंदौर के अलग अलग थानों में अड़ीबाजी, जान से मारने की धमकी, चार सौ बीसी और सूद वसूली, अवैध कब्जा करना जैसे करीब 19 से ज्यादा मामले दर्ज है. जबकि उसके बेटे आशु उर्फ अंकित तोमर पर 9 मामले पुलिस थानों में दर्ज है.

fallback

VIDEO:सावधान!...टोल प्लाजा पर रुकते ही चंद सेकेंड में टूट पड़े बदमाश, लूट के बाद किया जानलेवा हमला

अन्य समर्थकों की भी तलाश जारी
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने पहुंचे एडीएम अजय देव शर्मा ने बताया कि रमेश तोमर के अलावा कई और बाबा समर्थकों की जानकारी मिली है, उनकी भी प्रोपर्टी की डिटेल निकली जा रही है. आगे भी इस तरह फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Trending news